newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CWC की बैठक में सोनिया के सामने ही कांग्रेसियों में तनातनी, बागियों पर बरसे अशोक गहलोत, पूछा ये सवाल…

Congress: लेकिन बैठक के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता आपस में ही भिड़ गए। बैठक में नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर देश की सबसे पुरानी पार्टी दो खेमों में बंटी दिखाई दी। बता दें कि इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव इसी साल जून में कराया जाएगा।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी में लगातार घमासान मचा हुआ है। बीते कई महीनों से पार्टी के कई बड़े नेता अध्यक्ष पद को लेकर सोनिया गांधी को चिट्ठी भी लिख चुके है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी के हित में खरी-खरी भी सुना चुके है। कार्यकर्ताओं ने अपनी चिट्ठी में सोनिया गांधी से कहा है कि, वो पार्टी को परिवार से ऊपर रखें। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। लेकिन बैठक के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता आपस में ही भिड़ गए। बैठक में नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर देश की सबसे पुरानी पार्टी दो खेमों में बंटी दिखाई दी। बता दें कि इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव इसी साल जून में कराया जाएगा।

दरअसल बैठक में जहां कुछ नेताओं ने मांग उठाए की जल्द आंतरिक चुनाव कराए। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बागी नेताओं पर गुस्सा फूट पड़ा। खबरों के मुताबिक कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अशोक गहलोत और कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा आपस में ही भिड़ गए। अशोक गहलोत ने बागी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि बार-बार चुनाव की मांग जो नेता कर रहे हैं क्या उन्हें पार्टी नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। खबरों की मानें तो इस पर पार्टी की दिग्गज नेता अंबिका सोनी को बीच-बचाव भी करना पड़ा।

anand Sharma and gehlot

बैठक में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मुकुल रॉय जैसे बड़े नेताओं ने संगठनात्मक चुनाव की मांग उठाई थी। ये कांग्रेस के उन्हीं नेताओं में से हैं, जिन्होंने पार्टी नेतृत्व और प्रबंधन को लेकर सवाल उठाए थे। गौरतलब है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी शिकस्त मिली थी जिसके बाद उस वक्त अध्यक्ष पर विरजमान राहुल गांधी ने पद छोड़ दिया था। उसके बाद पार्टी ने सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष बनाया था।

Sonia Gandhi

वहीं कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्य समिति ने निर्णय लिया है कि जून 2021 तक निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाएगा। उन्होंने कांग्रेस कार्यसमिति ने किसानों के साथ मजबूती से खड़े रहने का निर्णय किया। इसे लेकर हमने प्रस्ताव पास किया है। कार्यसमिति ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए ऊपर से नीचे के स्तर तक की कार्ययोजना तैयार की।