newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेसी नेता ने की कमला हैरिस की सोनिया गांधी से इस मामले में तुलना, लोगों ने कर दी फजीहत

Kamala Harris: कांग्रेसी(Congress) नेता के इस ट्वीट पर लोगों ने उनकी खूब धज्जियां उड़ाईं। एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा कि, “सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) मां भारतीय थी या बाप? कमला हैरिस की माताजी भारतीय थी किस वजह से लोग खुश हैं।”

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जहां जो बाइडेन नए राष्ट्रपति के तौर पर जीत दर्ज कर चुके हैं तो वहीं उपराष्ट्रपति के पद पर कमला हैरिस ने, जोकि भारतीय मूल की हैं, काबिज हुई हैं। उनकी इस जीत पर भारतीय लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला हैरिस की इस जीत पर उन्हें शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुनी गईं भारतवंशी कमला हैरिस को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, ‘हार्दिक बधाई कमला हैरिस! आपकी जीत सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए बहुत गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे।’ भारतीय लोगों में कमला हैरिस की जीत को लेकर भले ही उत्साह दिखाई दे रहा हो लेकिन कांग्रेसी नेता उदित राज ने कमला हैरिस की विदेश मूल को मुद्दा बनाकर सोनिया गांधी को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है जिसपर उनकी काफी आलोचना हो रही है।

kamala haris

आपको बता दें कि उदित राज ने अपने ट्वीट में लिखा कि, बेशर्म लोग भारतीय मूल के कमला हैरिस के अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनने पर जस्न मना रहे हैं । यही लोग श्रीमती सोनिया गाँधी के बारे में दोगला मापदंड अपनाते हैं। दरअसल उदित राज का इशारा सोनिया गांधी के विदेशी मूल से जुड़ा हुआ है। क्योंकि अमेरिका में कमला हैरिस भी भारत से नाता रखती हैं और सोनिया गांधी इटली से, ऐसे में उदित राज सोनिया गांधी के विदेशी मूल होने पर सवाल खड़े करने वालों करारा जवाब देने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उनका ये दांव उनपर ही भारी पड़ गया।

Udit Raj sonia gandhi kamala harris

गौरतलब है कि उदित राज के इस ट्वीट पर लोगों ने उनकी खूब धज्जियां उड़ाईं। एक यूजर ने उदित राज को जवाब देते हुए लिखा कि, “सोनिया गांधी मां भारतीय थी या बाप? कमला हैरिस की माताजी भारतीय थी किस वजह से लोग खुश हैं।”

वहीं एक अन्य यूजर ने उदित राज का पुराना ट्वीट दिखाकर उन्हें चुप कराने के कोशिश की।