Riot Conspiracy Foiled: यूपी को दंगों की आग में झोंकने की साजिश नाकाम, भगवा पहनकर मजार की चादर जलाते पकड़े गए मुस्लिम युवक

घटना पश्चिमी यूपी के बिजनौर की है। यहां के शेरकोट थाने की पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि दो युवक जलाल शाह मजार पर हैं और वे मजार से चादर उठाकर जला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को धर दबोचा। एक और मजार पर भी वो पहले ऐसा ही कर चुके थे।

Avatar Written by: July 25, 2022 4:46 am
muslim youth wearing bhagwa arrested in up

बिजनौर/लखनऊ। कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश को सांप्रदायिक दंगों की आग में झोंकने की साजिश पुलिस की चौकसी से नाकाम हो गई। घटना पश्चिमी यूपी के बिजनौर की है। यहां के शेरकोट थाने की पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि दो युवक जलाल शाह मजार पर हैं और वे मजार से चादर उठाकर जला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को धर दबोचा। पुलिस को पता चला कि यहां आने से पहले दोनों ने भूरे शाह की मजार पर भी चादर जलाई है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, तो इनमें से एक का नाम कमाल और दूसरे का आदिल निकला। दोनों ही माथे पर भगवा कपड़ा बांधे हुए थे।

यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि कमाल और आदिल भाई हैं। उन्होंने माथे पर भगवा कपड़ा बांध रखा था और मजारों से चादर उठाकर जला रहे थे। एडीजी ने बताया कि इसी तरह की घटना शेरकोट के ही दूसरी मजार पर भी पहले दोनों ने की, लेकिन किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि धार्मिक पुस्तकों को जलाए जाने की बात कोरी अफवाह है। उन्होंने बताया कि इस घटना से पता चलता है कि कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल को खराब करने की कोशिश कुछ तत्व कर रहे हैं।

up police

एडीजी ने बताया कि बिजनौर की घटना को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस थानों और अफसरों को हाई अलर्ट किया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। प्रशांत कुमार ने बताया कि तनाव, हिंसा फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है और इस तरह की अगर किसी ने कोशिश भी की, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा और मुहर्रम के दौरान हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए, लेकिन बिजनौर की घटना ये साबित कर रही है कि कुछ लोग आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे यूपी को जलाने की कोशिश में जुटे हैं।