newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya: अयोध्या में सांप्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश, धर्म स्थल के बाहर फाड़कर फेंका पवित्र ग्रंथ, अपशब्द लिखे पोस्टर भी बरामद

Ayodhya: जिलाधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय का इस मामले पर कहना है कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उनपर कठोर कार्रवाई होगी। टीम बनाकर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में इस वक्त माहौल खराब है ये कहना गलत नहीं होगा। हर कुछ समय में ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं जिससे दो धर्मों (हिंदू और मुस्लिम) के बीच बवाल पैदा किए जाने की कोशिशें की जा रही है। कभी किसी शोभा यात्रा को निशाना बनाकर माहौल बिगाड़ा जा रहा है तो कभी किसी और खास मौके पर। मंगलवार की देर रात अयोध्या में भी असमाजिक तत्वों द्वारा कोशिश की गई। हालांकि उनकी ये साजिश नाकाम रही। समाज के संभ्रांत और प्रबुद्ध वर्ग की वजह से हालात काबू में रहे। वहीं, अब पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाही में जुट गई है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं।

ayodhya

क्या है पूरा मामला

मामला प्रकरण नगर कोतवाली क्षेत्र के धर्मस्थल से जुड़ा है। यहां रात 2 बजे कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की जब जांच की गई तो सीसीटीवी में चार बाइक पर सवार दो- दो अज्ञात लोग देखें गए। कहा जा रहा है कि बाइक सवार लोगों ने ही शहर के चौक स्थित धर्मस्थल की सीढ़ी पर पवित्र ग्रंथ को खराब हालात में रखा। इसके साथ ही आपत्तिजनक वस्तु के साथ एक पोस्टर भी मिला है जिस पर अपशब्द लिखे हुआ हैं।

इस मामले को लेकर धर्मस्थल के सचिव की ओर पुलिस को जानकारी दी गई। मामले की जांच शुरू होने से पहले ही ऐसा ही मामला शहर के कश्मीरी मोहल्ला और घोसियाना में भी देखने को मिला। शरारती तत्वों ने कश्मीरी मोहल्ला स्थित धर्मस्थल के गेट पर भी ऐसी ही हरकत की। इसके अलावा घोसियाना में भी एक अपशब्द लिखा कागज बरामद हुआ है।

ayodhya..

धर्मगुरुओं के साथ की अफसरों ने बैठक

मामले को लेकर अफसरों ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक और वार्ता की है। अफसरों की तरफ से मामले की जांच को लेकर धर्मगुरुओं को आश्वस्त किया गया। अफसरों का ये भी कहना है कि धर्मगुरुओं के साथ बैठक की गई है जिसमें सभी ने सौहार्द बनाए रखने के लिए और सहयोग की बात कही है। उन्होंने कहा कि जिले ने हमेशा ही विश्व में एकता, शांति, सद्भाव व भाईचारे का संदेश दिया है। यही कारण है कि शरारती तत्व अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके।

गैंगस्टर और NSA की होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय का इस मामले पर कहना है कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उनपर कठोर कार्रवाई होगी। टीम बनाकर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिलाधिकारी कुमार का कहना है कि जिले में शांति व्यवस्था कायम है। आम जनता से अपील है कि कोई भी अवांछनीय तत्वों के बारे में जानकारी मिलने पर सूचना दें। एसएसपी पाण्डेय ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।