newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

700 पुलिस जवानों के ‘पहरे’ में जेएनयू, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अवमानना का मामला

जेएनयू की सुरक्षा जमकर बढ़ा दी गयी है। जेएनयू के बाहर दिल्ली पुलिस के 700 जवान तैनात कर दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम भी जेएनयू के भीतर छानबीन में लगी हुई है।

नई दिल्ली। जेएनयू की सुरक्षा जमकर बढ़ा दी गयी है। जेएनयू के बाहर दिल्ली पुलिस के 700 जवान तैनात कर दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम भी जेएनयू के भीतर छानबीन में लगी हुई है।

इस बीच जेएनयू के गेट पर दिनभर बवाल होता रहा।जेएनयू के भीतर वामपंथी संगठनों ने मोर्चा निकाला तो जेएनयू के गेट पर एबीवीपी के छात्र डट गए। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर क्राइम ब्रांच ने भी मौके का मुआयना किया और जरूरी सबूतों की जानकारी ली।

उधर जेएनयू में हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है। दिल्ली पुलिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका तहसीन पूनावाला ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है।

याचिका में दलील दी गयी है कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 जुलाई 2018 को एक फैसले में कहा था कि अगर कही हिंसा होती है तो तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए जिसका जेएनयू हिंसा मामले में पुलिस ने पालन नहीं किया। इसलिए दिल्ली पुलिस पर अवमानना की कार्रवाई की जाए।