
जयपुर। बरेली के मौलाना तौकीर रजा आए दिन भड़काऊ बयान देते हैं। वो इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल यानी आईएमसी के अध्यक्ष हैं। तौकीर रजा ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है। जयपुर में एक कार्यक्रम में तौकीर रजा ने मुसलमानों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर दिल्ली घेर लें। तौकीर रजा ने ये भी कहा कि जिस दिन हम लोग सड़क पर उतर आएंगे, तुम्हारी रूह कांप जाएगी। मौलाना तौकीर रजा ने ये भी कहा कि अगर कुछ होता है, तो उसकी जिम्मेदारी उनकी (सरकार) होगी। मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों को भड़काते हुए कहा कि हम पहले तिरंगा लेकर आएंगे। अगर वो नहीं मानेंगे, तो उसके बाद जो होगा वो उनकी जिम्मेदारी होगी। तौकीर रजा ने ये भी कहा कि मुसलमान नौजवान बुजदिल नहीं हैं। हमने नौजवानों को कंट्रोल कर रखा है।
मौलाना तौकीर रजा ने फिर दिया भड़काऊ बयान, कहा- दिल्ली घेराव के लिए मुसलमान एक हो #MaulanaTauqeerRaza | @GauravAgrawaal pic.twitter.com/rw8uqoj02R
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) November 10, 2024
तौकीर रजा ने भड़काऊ बयान जारी रखते हुए कहा कि जिस दिन हमारे नौजवान कंट्रोल से बाहर हुए, तो इनको रोकना तुम्हारे बस की बात नहीं रहेगी। बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि संसद का सत्र शुरू होने वाला है। अगर आपको ताकत दिखानी और अपनी बात मनवानी है, तो आपको दिल्ली आना होगा। मौलाना तौकीर रजा ने भड़काऊ बयान में कहा कि वो इससे बहुत परेशान हैं कि अल्लाह को अपशब्द कहे जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बेईमान है कि कुरान और अल्लाह का अपमान करती है। मुसलमानों को भड़काते हुए तौकीर रजा ने कहा कि अगर आप ईमानदार हैं और इससे दर्द महसूस करते हैं, तो दिल्ली आएं। किसी में ताकत नहीं कि हमारी संपत्ति पर कब्जा कर ले।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि सत्ता हमेशा बेईमान रही है, लेकिन आज सबसे ज्यादा बेईमान है। मौलाना तौकीर रजा पहले भी देश की सड़कों पर मुसलमानों के आने और जाम लगाने संबंधी बयान दे चुके हैं। तमाम अन्य मसलों पर भी तौकीर रजा भड़काऊ बयान देते रहे हैं। इस बार उन्होंने वक्फ एक्ट में संशोधन के लिए आने वाले बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए सीधे मुसलमानों से कहा है कि वे दिल्ली को घेर लें। बता दें कि मौलाना तौकीर रजा बीते दिनों एक मामले में केस दर्ज होने के बाद लापता भी हो गए थे।