newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: मिस्त्री और खड़गे के बाद अब गुजरात के पूर्व सीएम वाघेला के बिगड़े बोल, PM मोदी को बताया ‘मौत का सौदागर’

गुजरात के पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता रहे शंकर सिंह वाघेला के बोल बिगड़े हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा है। मोदी को मौत का सौदागर 2007 में पहले कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था। अब वाघेला ने मोदी को ऐसा बताकर विवाद खड़ा कर दिया है।

अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता रहे शंकर सिंह वाघेला के बोल बिगड़े हैं। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा है। मोदी को मौत का सौदागर 2007 में पहले कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था। अब वाघेला ने मोदी को ऐसा बताकर विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी की तरफ से इस पर तीखी प्रतिक्रिया आनी तय है। वाघेला का बयान ऐसे वक्त आया है, जब गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग चल रही है। वाघेला ने अपने बयान में ये भी कहा है कि बीजेपी इस बार गुजरात हारने वाली है।

वाघेला ने अपने बयान में गोधरा दंगों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ही नहीं, बल्कि मैं भी कहता हूं कि मोदी मौत का सौदागर है। शंकर सिंह वाघेला अभी किसी पार्टी के साथ नहीं हैं। वो पहले बीजेपी में थे। फिर मोदी से मनमुटाव के कारण बीजेपी छोड़ दी। कांग्रेस में गए। अभी उनके बेटे महेंद्र सिंह वाघेला को कांग्रेस गुजरात का विधानसभा चुनाव लड़ा रही है। वाघेला ने ये भी कहा कि 1 दिसंबर को गुजरात की जनता का आधा भविष्य ईवीएम में कैद हो गया था। आज बाकी भविष्य भी कैद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता व्यापार समझने वाली है। भविष्य का उनको पता है। बीजेपी ने सिर्फ 27 साल हिंदू और मुस्लिम की राजनीति की है।

madhusudan mistry modi mallikarjun kharge

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि गुजरात के चुनाव में मोदी को औकात दिखा देंगे। वहीं, कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी के लिए रावण की उपमा का इस्तेमाल किया था। मोदी ने औकात और रावण वाले मसले पर पलटवार भी किया था और जनता के सामने इसे चुनावी मुद्दा बनाने में देर नहीं की थी।