newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mosque Or Temple: ज्ञानवापी और मथुरा के बाद अब बदायूं की जामा मस्जिद पर विवाद, हिंदू पक्ष के मुताबिक यहां था नीलकंठ महादेव मंदिर

यूपी के अब तीन धार्मिक स्थलों को लेकर विवाद है। इनमें मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मसला भी है। वहां जन्मभूमि मंदिर के बगल में औरंगजेब के जमाने में बनी शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने का केस कोर्ट में चल रहा है। इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी मथुरा की मस्जिद के मामले में केस दाखिल किया गया है।

बदायूं। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की तरह का विवाद अब यूपी के बदायूं में उठ खड़ा हुआ है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने इस मस्जिद के बारे में दावा किया है कि नीलकंठ महादेव मंदिर को तोड़कर इसे बनाया गया। इस मामले में कोर्ट में वाद दाखिल किया गया है। वहीं, मस्जिद की इंतेजामिया कमेटी इस दावे को गलत बता रही है। कोर्ट में वाद दाखिल होने के बाद बदायूं का प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट हैं। इसकी वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हिंदू महासभा की तरफ से बीती 2 सितंबर को बदायूं के सिविल जज सीनियर डिवीजन के कोर्ट में केस दाखिल किया गया था। कोर्ट ने इसमें मस्जिद इंतेजामिया कमेटी समेत 6 को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था।

badaun jama masjid

वादी पक्ष ने कोर्ट में दाखिल केस में तमाम सरकारी किताबों में लिखा इतिहास, गजट, नक्शा वगैरा दाखिल किया है। वहीं, इंतेजामिया कमेटी 1991 के वर्शिप एक्ट और अन्य कानूनों का हवाला देकर इसे गलत बता रही है। वादी पक्ष चाहता है कि जामा मस्जिद में भी ज्ञानवापी की तरह ही कोर्ट संज्ञान लेकर कदम उठाए। बता दें कि वाराणसी के जिला जज ने बीते दिनों ज्ञानवापी मस्जिद में हिंदू देवी देवताओं की पूजा करने की मांग वाली हिंदू पक्ष की याचिका सुनने योग्य बताया है। इससे पहले वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन ने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराया था। इस सर्वे में ज्ञानवापी मस्जिद में तमाम हिंदू प्रतीक चिन्ह, मूर्तियां और शिवलिंग जैसी आकृति मिलने की बात कही गई थी।

Mathura Shri Krishana Janm Bhoomi

यूपी के अब तीन धार्मिक स्थलों को लेकर विवाद है। इनमें मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मसला भी है। वहां जन्मभूमि मंदिर के बगल में औरंगजेब के जमाने में बनी शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने का केस कोर्ट में चल रहा है। इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी मथुरा की मस्जिद के मामले में केस दाखिल किया गया है।