Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान शुरू, शशि थरूर ने कर दी ऐसी मांग, सोनिया गांधी और राहुल को लगेगा झटका!

Congress Presidential Election: पार्टी में बीते कुछ समय से संकट के बादल घिरे हुए हैं। बीते दिनों ही गुलाम नबी आजाद ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। आजाद कांग्रेस के नाराज गुट जी-23 का हिस्सा थे।

रितिका आर्या Written by: September 2, 2022 8:46 am

नई दिल्ली। एक समय पर देश के सबसे बड़ी पार्टी रही कांग्रेस के लिए इस वक्त एक तरफ कुआं और एक तरफ खाई वाली स्थिति बनी हुई है। एक तरफ जहां पार्टी अब कुछ एक राज्यों में सिमटने को लेकर पहले ही परेशान थी कि पार्टी से जुड़े लोग भी कांग्रेस के हाथ को दर्द देने में लगे हैं। अंदरूनी कलह का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी में एक के बाद एक संकट सामने आ रहे हैं। बता दें, बीते काफी लंबे समय से कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर आवाजें उठ रही थी। साल 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी में इसे लेकर आवाजे तेज होने लगी थी। हाल ही में पार्टी के कई सीनियर नेताओं द्वारा नेतृत्व को लेकर खुलकर बयानबाजी भी की गई। अब जब आखिरकार 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है तो इसे लेकर खींचतान शुरू हो गई है। तमाम बागी नेताओं के बाद अब कांग्रेस के बड़े माने जाने वाले शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर एक मांग कर दी है।

अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस में खींचतान शुरू

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने वोटर लिस्ट जारी करने की मांग की है। थरूर ने इसे लेकर एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने वोटर लिस्ट जारी करने की मांग की है। थरूर के अलावा असम से सांसद प्रदीप बोरदोलोई ने भी यही मांग की है। अब ये मांग कहीं न कहीं पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकती है।

sonia and rahul

मनीष तिवारी ने भी उठाए थे सवाल

इससे पहले 17 अक्टूबर को होने जा रहे पार्टी अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया को लेकर लेकर नेता मनीष तिवारी ने भी सवाल उठाए थे। मनीष तिवारी ने ट्वीट कर ये मांग की थी कि पूरे इलेक्टोरल रोल को कांग्रेस की वेबसाइट पर जारी किया जाए। हालांकि मनीष तिवारी की इस मांग के जवाब में कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ है।

गुलाम नबी आजाद ने दिया है इस्तीफा

पार्टी में बीते कुछ समय से संकट के बादल घिरे हुए हैं। बीते दिनों ही गुलाम नबी आजाद ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। आजाद कांग्रेस के नाराज गुट जी-23 का हिस्सा थे। आजाद की इस जी-23 गुट के तमाम बड़े नेताओं के साथ मुलाकात भी हुई थी। माना जा रहा था कि सभी अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं और राहुल गांधी के खिलाफ गुट द्वारा उम्मीदवार उतारा जा सकता है। अब देखना होगा कि 17 अक्टूबर को होने जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष पद के जो नतीजे 19 अक्टूबर को सामने आएंगे उसमें किसका नाम सामने आता है।