newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 85 नए मामले

Coronavirus: स्वास्थ्य विभाग की तरफ ये जारी आंकड़ों एक अनुसार, गुरुवार को कोरोना के 85 नए मामले सामने आए। इससे पहले 1 अगस्त को सबसे ज्यादा 85 मामले सामने आए थे। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल मिलाकर 50,879 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई है, जिसमें पॉजिटिविटी रेड 0.15 पर्सेंट रहा है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली ओमिक्रोन के केस बीच कोरोना के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अचानक कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिली है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 85 नए मामले सामने आए। हालांकि इस दौरान 38 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। इन सबके बीच अच्छी बात यह रही कि बीते 24 घंटों में ही कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 0.15 प्रतिशत पहुंच गई है।


स्वास्थ्य विभाग की तरफ जारी आंकड़ों एक अनुसार, गुरुवार को कोरोना के 85 नए मामले सामने आए। इससे पहले 1 अगस्त को सबसे ज्यादा 85 मामले सामने आए थे। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल मिलाकर 50,879 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई है, जिसमें पॉजिटिविटी रेड 0.15 पर्सेंट सामने आया। इस बात की भी जानकारी सामने आई है कि राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल ओमिक्रॉन वेरिएंट के 10 मरीज हैं। दिल्ली में ओमीक्रॉन वेरिएंट के 4 नए केस सामने आए हैं। दिल्ली में अबतक ओमीक्रॉन के  कुल 10 मामले सामने आ चुके हैं। एक शख्स इस बीमारी से ठीक हो चुका है।

दिल्ली में अभी तक कुल 14,41,935 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,16,360 मरीज ठीक हो गए, जबकि 25,100 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।