newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस तरह पान मसाले से फैल सकता है कोरोना, यूपी सरकार ने लगाया प्रतिबंध

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बेहद ही संवेदनशील है। इसी को देखते हुए यूपी में पान मसाले को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे पहले समूचे यूपी में लॉक डाउन के आदेश भी दे दिए गए हैं।

नई दिल्ली। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बेहद ही संवेदनशील है। इसी को देखते हुए यूपी में पान मसाले को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे पहले समूचे यूपी में लॉक डाउन के आदेश भी दे दिए गए हैं।

CM Yogi Adityanath

यूपी के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड 19 बीमारी का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। ऐसे में पान मसाला खाकर थूकना इस महामारी को फैलाने का एक कारण हो सकता है। पान मसाले का पाउच छोटा होने के चलते उसका उपयोग करने से भी कोविड 19 महामारी के फैलने का खतरा होता है।

corona virus pic

ऐसे में जनस्वास्थ्य को देखते हुए यूपी में पान मसाले के निर्माण, विक्रय और वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यूपी में गुटके को पहले ही बैन किया जा चुका है। एक मार्च 2013 से ही यूपी में गुटके का निर्माण,वितरण और विक्रय प्रतिबंधित है।

इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध होगा। कारोबार का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और प्रतिष्ठान को भी बंद किया जा सकता है। इससे पहले यूपी सरकार ने 25 मार्च से पूरे प्रदेश में लॉक डाउन का ऐलान किया है।