देश में कोरोना का कहर जारी, संक्रमण के मामले पहुंचे 38 लाख के करीब

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर जारी है। ऐसे में इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ (Corona Numbers Increasing) रही है। भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 37.7 लाख ‘(Total Case) पहुंच गया है।

Avatar Written by: September 2, 2020 9:55 am
corona india

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर जारी है। ऐसे में इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 78,357 नए मामले सामने आए और 1045 मौतें हुई हैं। इसके अलावा भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 37.7 लाख पहुंच गया है। वहीं अब तक करीब 29 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर 76.94 फीसदी है। वहीं, इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 66.4 हजार हो गई है। देश में संक्रमण से मृत्यु दर करीब 1.77 फीसदी है।

india Corona case

वहीं, 1 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,43,37,201 सैंपल टेस्ट किए गए। जिनमें से 10,12,367 सैंपल कल टेस्ट किए गए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानि आईसीएमआर ने ये जानकारी दी।

इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 32 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,525 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 32 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,426 हो गई है। सांसद रीति पाठक भी संक्रमित मध्य प्रदेश के सीधी लोकसभा सीट की भाजपा सांसद रीति पाठक भी कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हैं। प्रदेश में कुल 65,490 संक्रमितों में से अब तक 49,992 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 14,072 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

ओडिशा में 2 और विधायक पॉजिटिव ओडिशा में 2 और विधायक मंगलवार को कोविड-19 से ग्रस्त मिले जिसके बाद राज्य में संक्रमित विधायकों की संख्या 16 हो गई है।

CORONAVIRUS

जम्मू-कश्मीर में शराब पर लगा ‘कोरोना कर’ वापस कोविड-19 संकट के चलते शराब पर लगाए गए 50 प्रतिशत अतिरिक्त आबकारी शुल्क को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को वापस ले लिया। इसी के साथ वित्त वर्ष 2020-21 की बची अवधि के लिए केंद्र शासित प्रदेश में नयी आबकारी नीति भी लागू कर दी गई। आबकारी आयुक्त राजेश कुमार शावन ने कहा कि नई आबकारी नीति में लोगों की 6 श्रेणियों के लिए पहली बार 12 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। इसमें पूर्व सैन्य अधिकारी, बेरोजगार युवा और कमजोर तबके के लोग शामिल हैं। इन्हें केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न पर्यटन स्थलों पर बार रेस्तरां इत्यादि खोलने में यह आरक्षण दिया जाएगा।

coronavirus in india

आंध्र में कोरोना की रफ्तार तेज आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना लगातार 7वें दिन भी जारी रहा। प्रदेश में मंगलवार को 10,368 नए मामले सामने आए। राज्य के कोविड-19 चार्ट के मुताबिक, 4,45,139 मरीजों में से 3,39,876 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 4,053 संक्रमितों की मौत हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में एक से 31 अगस्त के दौरान 2,84,562 मामले आए और 2,53,912 मरीज ठीक हुए तथा 2562 लोगों की मौत हुई।