newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Election: कोरोना के कहर के बीच राहुल गांधी ने रद्द कीं अपनी सभी चुनावी रैलियां, बाकी नेताओं को दी ये सलाह

Bengal Election: स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, बंगाल में 34 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,540 हो गई। कोलकाता शहर में 1,998 नए मामले आए और 10 मौतें हुईं।

नई दिल्ली। कोरोना के कहर के बीच बंगाल में हो रहे चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि राहुल गांधी ने रविवार को एक ट्वीट में कहा है कि, वो कोरोना के प्रसार की रफ्तार को देखते हुए अपनी चुनावी रैलियां रद्द कर रहे हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने इस घोषणा के साथ ही अन्य नेताओं को भी ऐसा करने की सलाह दी है। ट्वीट में राहुल ने लिखा कि,  ‘कोविड की स्थिति को देखते हुए, मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के क्या परिणाम हो सकते हैं, इसपर गहराई से विचार करें।’ बता दें कि बंगाल चुनाव के बीच अगर राज्य में कोरोना के प्रसार की बात करें तो शनिवार को बंगाल में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 7,713 नए मामले सामने आए हैं। जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,51,508 हो गई है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, बंगाल में 34 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,540 हो गई। कोलकाता शहर में 1,998 नए मामले आए और 10 मौतें हुईं। पिछले 24 घंटों में राज्य में बीमारी से 3,426 मरीज ठीक हुए। शुक्रवार से कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 45,330 सैंपलों की जांच की गई है।

corona india2

बता दें कि देश में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी के साथ बढ़ रही है। ऐसे में रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि यह अबतक नए मामलों में नया रिकॉर्ड है। इन मामलों के आने के बाद अब देशभर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। महामारी की शुरुआत से इस वायरस से एक दिन में मरने वालों की संख्या 1290 थी(16 सितंबर) लेकिन अब यह आंकड़ा भी पार हो चुका है। बता दें कि कोरोना की वजह से एक दिन में 1501 लोगों की जान चली गई है। जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है। वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर घट कर 86.6 प्रतिशत हो गई है।

Corona

देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1493 लोगों की मौत हुई उनमें से सबसे अधिक 419 महाराष्ट्र से हैं। इस दौरान दिल्ली के 167, छत्तीसगढ़ के 159, यूपी के 120, गुजरात के 97, कर्नाटक के 80, मध्य प्रदेश के 66 और पंजाब के 62 लोगों की मौत हुई है। कुल मौतों में से 78.36 फीसदी इन आठ राज्यों से हैं।