newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन ने किया धोखा तो अब इस देश से कोरोना रैपिड टेस्ट किट मंगाएगा भारत

भारत सरकार ने हाल ही में चीन से रैपिड टेस्ट किट मंगवाए थे। लेकिन चीन के रैपिड टेस्ट किट कुछ खास काम नहीं आए, इनमें से कई टेस्ट किट खराब पाए गए थे।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का व्यापक प्रभाव भारत में देखने को मिल रहा है। अबतक 24000 से ऊपर लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 775 के करीब मौतें हो चुकी हैं। ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण है कोरोना की जांच, जो भारत बड़े स्तर पर करना चाहता है। इसको देखते हुए भारत सरकार ने हाल ही में चीन से रैपिड टेस्ट किट मंगवाए थे। लेकिन चीन के रैपिड टेस्ट किट कुछ खास काम नहीं आए, इनमें से कई टेस्ट किट खराब पाए गए थे।

अब भारत सरकार ने चीन से खराब कोविड रैपिड टेस्ट किट मिलने के बाद दक्षिण कोरिया को 9.5 लाख कोविड किट का ऑर्डर दिया है। इस कंपनी की एक सहायक कंपनी मानेसर में किट बनाने की शुरुआत करेगी।

Rapid test

आपको बता दें कि भारत ने चीन से 7 लाख कोविड रैपिड टेस्ट किटें मंगवाई थीं जिनकी गुणवत्ता काफी खराब है। इसे लेकर राज्यों से शिकायत मिलने के बाद भारत सरकार ने किटों को चीन वापस भेजने का फैसला लिया है।

Corona

भारत सरकार ने कोरियाई कंपनियों से बड़ी संख्या में COVID 19 टेस्ट किट लेने की बात की है। गौरतलब है कि ये संभव इसलिए हो पाया है क्योंकि वहां कई कोरियाई कंपनियों को निर्माण के लिए सर्टिफिकेट मिला हुआ है और वो कोरियाई सरकार द्वारा निर्यात के लिए अधिकृत भी हैं। बता दें ICMR ने चीन से आई खराब किट्स को लेकर जानकारी दी थी।