newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खुशी की खबरः बढ़ रही है कोरोना से रिकवरी करनेवालों की तादाद, भारत में 70 फीसदी लोग हुए स्वस्थ

कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में एक ही दिन में 53,601 मामलों की वृद्धि दर्ज हुई है, जिससे कुल मामलों की संख्या 22,68,675 हो गई है।

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि मानकीकृत नैदानिक प्रबंधन के साथ प्रभावी रणनीति, आक्रामक स्तर और व्यापक तरीके से परीक्षणको अंजाम देने से कोरोनावायर संक्रमित मरीजों के ठीक होने के मामले में तेजी से वृद्धि हुई है।

india corona

मरीजों के ठीक होने की दर करीब 70 प्रतिशत है। कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में एक ही दिन में 53,601 मामलों की वृद्धि दर्ज हुई है, जिससे कुल मामलों की संख्या 22,68,675 हो गई है।

Corona patient falls from bed in Telangana

मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15,83,489 हो गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 47,746 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

delhi corona death

देश में फिलहाल 6,39,929, सक्रिय मामले हैं जो कुल मामलों का केवल 28.21 प्रतिशत है।

delhi corona

मंत्रालय ने कहा, “भारत की ‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ (जांच, पता, लगाना, इलाज) की रणनीति वांछित परिणाम दिखा रही है – रिकवरी प्रतिशत और सक्रिय मामलों के प्रतिशत के बीच अंतर हर दिन बढ़ रहा है।”