newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंगना के पीछे पड़ी शिवसेना के लिए सामने आए कोरोना के शर्मनाक आंकड़े, सरकारी अस्पतालों के मुर्दाघर…

नागपुर(Nagpur) में सरकारी मेडिकल  कॉलेज में 30-35 मौतें रोजाना रिकॉर्ड होती हैं, इनमें से कम से कम 5 से 10 रोजाना मृत लाए जाते हैं। अब मृत अवस्था में अस्पताल आने वाले ऐसे डेड बॉडीज का कोरोना(Corona) टेस्ट किया जाएगा। 

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से पूरे देश में परेशानी बढ़ती जा रही है। आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले 49 लाख 30 हजार 237 हो चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 83 हजार 809 नए मामले सामने आए और 1,054 मौतें हुई हैं।

CORONAVIRUS

देश में बढ़ रहे मामलों में सबसे आगे महाराष्ट्र है। जहां 10 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, और सोमवार तक 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जहां एक तरफ राज्य में कोरोना के मामले बेहद तेजी के साथ बढ़ रहे हैं तो वहीं महाराष्ट्र सरकार में शामिल शिवसेना कंगना के पीछे पड़ी हुई है।

sanjay raut kangana

कंगना पर लगातार प्रहार करने वाली शिवसेना इस कदर व्यस्त हैं कि उसे राज्य में कोरोना की हालत देखने का समय नहीं है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति भयावह है। सरकारी अस्पतालों के मुर्दाघर भर गए हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ससून जनरल अस्पताल में औसतन 40 से 50 मौतें रोजाना दर्ज होती हैं, इनमें से 15 तो ऐसे होते हैं जिन्हें मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया जाता है। ऐसा ही कुछ बाकी अस्पतालों का भी हाल है।

Corona PPE Kit

वहीं नागपुर में सरकारी मेडिकल  कॉलेज में 30-35 मौतें रोजाना रिकॉर्ड होती हैं, इनमें से कम से कम 5 से 10 रोजाना मृत लाए जाते हैं। अब मृत अवस्था में अस्पताल आने वाले ऐसे डेड बॉडीज का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।