Coronavirus: कोरोना के मामलों में इजाफा, बीते 24 घंटे में फिर सामने आए 34 हजार से अधिक नए मामले, 281 की मौत

Coronavirus: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर 34 हजार से अधिक आए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़े जारी हुए हैं, जिसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,662 नए मामले आए, 37,950 रिकवरी हुईं और 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

वर्षा खरखोदिया Written by: September 18, 2021 10:47 am
corona india

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर 34 हजार से अधिक आए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़े जारी हुए हैं, जिसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,662 नए मामले आए, 37,950 रिकवरी हुईं और 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

india corona

देश में कोरोना का आंकड़ा

कुल मामले- 3,34,17,390
सक्रिय मामले- 3,40,639
कुल रिकवरी- 3,26,32,222
मरने वालों की संख्या- 4,44,529
वैक्सीनेशन का आंकड़ा- 79,42,87,699

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की मानें तो भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,48,833 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,07,80,273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।