WHO को उम्मीद: साल के अंत तक मिल सकती है वैक्सीन, ट्रायल के अंतिम चरण में हैं 10 कोरोना के टीके

Corona Vaccine: अब एक बार फिर से WHO ने दावा किया है कि, ‘उम्मीद लगाई जा सकती है कि दिसंबर 2020 या फिर 2021 के शुरुआती महीनों में ही टीका(Vaccine) बन सकता है।’

Avatar Written by: October 13, 2020 4:00 pm
corona vaccine

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में मरीजों का आंकड़ा 37,724,073 पहुंच गया है, वहीं अब दुनियाभर में 1,078,446 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई है। इस महामारी को लेकर वैक्सीन की खोज चल रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन बार-बार इस बात को कहता आया है कि कोरोना की वैक्सीन इस साल के अंत तक या फिर 2021 की शुरुआत में मिल सकती है। अब एक बार फिर से WHO ने दावा किया है कि, ‘उम्मीद लगाई जा सकती है कि दिसंबर 2020 या फिर 2021 के शुरुआती महीनों में ही टीका बन सकता है।’ टीके को लेकर WHO की तरफ से चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि,  ‘हमारे पास करीब 40 ऐसे कोरोना टीके हैं जो किसी ना किसी क्लिनिकल ट्रायल स्टेज पर हैं। उनमें से 10 तो तीसरे चरण के ट्रायल तक पहुंच गए हैं। जो कि आखिरी ट्रायल है, यब बताता है कि टीका कितना प्रभावी और सुरक्षित है।

who

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 37,724,073 पहुंच गया है, वहीं अब दुनियाभर में 1,078,446 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई है।

vaccinecoronavirus

वहीं भारत की बात करें तो यहां कोरोना पीड़ितों की संख्या 71,75,881 हो गई है। 8,38,729 सक्रिय मामले हैं और 62,27,296 लोग ठीक हो चुके हैं। साथ ही अबतक 1,09,856 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 55,342 नए कोरोना केस सामने आए हैं, वहीं 706 मौत और हुईं।