newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

परीक्षा पर राजनीति कर रहे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को प्रकाश जावड़ेकर का जवाब, फिर मेट्रो कैसे शुरू करें

देश में कोरोना संकट(Corona India) के बीच जेईई(JEE) और नीट(NEET) की परीक्षा करवाई जानी है। सितंबर में इन दोनों परीक्षाओं की तारीखें प्रस्तावित हैं। हालांकि कई लोग अभी भी जेईई और नीट परीक्षा(Exam) करवाए जाने का विरोध कर रहे हैं।

नई दिल्ली। JEE और NEET परीक्षा करवाने को लेकर विपक्षी दलों का आरोप है कि केंद्र सरकार छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। परीक्षा को टलवाने के लिए तमाम विरोधी दल एकसाथ आकर सरकार पर दबाव भी बनाने की कोशिश कर चुके हैं। इसमें आम आदमी पार्टी भी शामिल है। अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केजरीवाल सरकार को घेरते हुए बड़ा सवाल किया है।

manish sisodia and arvind kejriwal

दरअसल एक तरफ केजरीवाल सरकार दिल्ली में मेट्रो चलवाने के लिए तैयार है, तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नाम पर परीक्षा स्थगित करने की वकालत कर रही है। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एक ट्वीट में कहा है कि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि कोरोना कंट्रोल में है और मेट्रो शुरू होनी चाहिए और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि कोरोना बढ़ रहा है और एग्जाम आगे बढ़ने चाहिए। यही राजनीति है?

Prakash Javdekar Tweet on manish kejriwal

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में मेट्रो शुरू करने की बात कह रहे हैं तो वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेईई और नीट परीक्षा को आगे टालने की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट के जरिए जोरदार हमला बोला है।

दरअसल, कोरोना संकट के कारण देश में लॉकडाउन लागू किया गया था। मार्च के महीने में लागू किए गए लॉकडाउन के वक्त से ही दिल्ली में मेट्रो सेवा को रोक दिया गया था। आम जनता के लिए मार्च महीने से ही दिल्ली मेट्रो बंद है। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई बार मेट्रो सेवा को फिर से शुरू करने की वकालत कर चुके हैं।

JEE NEET

वहीं देश में कोरोना संकट के बीच जेईई और नीट की परीक्षा करवाई जानी है। सितंबर में इन दोनों परीक्षाओं की तारीखें प्रस्तावित हैं। हालांकि कई लोग अभी भी जेईई और नीट परीक्षा करवाए जाने का विरोध कर रहे हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना संकट के कारण जेईई और नीट परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाए जाने की मांग कर चुके हैं।