newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस वजह से सीएम योगी ने मायावती को किया धन्यवाद, जानिए पूरा मामला

मायावती की अपील के बाद शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनसे फोन पर वार्ता की। साथ ही सीएम योगी ने कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए मायावती को धन्यवाद दिया।

mayawati and yogi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को धन्यवाद दिया है। दरअसल, शुक्रवार को बसपा प्रमुख मायावती ने कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए अपनी पार्टी के विधायकों से 1-1 करोड़ रुपए अपनी निधि से देने की अपील की थी।

mayawati and yogi

मायावती की अपील के बाद शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनसे फोन पर वार्ता की। साथ ही सीएम योगी ने कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए मायावती को धन्यवाद दिया।

BSP Chief Mayawati

बता दें मायावती ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ‘देश भर में कोरोनावायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के बसपा विधायकों से अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रुपए अति जरूरतमन्दों की मदद हेतु जरूर दें। बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें।’

Mayawati tweet

इसके साथ उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘केन्द्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डालर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करे, ताकि कोरोना के प्रकोप को रोका जा सके। जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें।’