Coronavirus : ममता बनर्जी ने स्वीकारा, बंगाल में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ शुरू

Coronavirus: एक तरफ देश में कोरोना (Cronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं, ऐसे में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने स्वीकार किया है कि वहां कोरोना संक्रमण कम्युनिटी ट्रांसमिशन (Corona infection community transmission) के स्तर पर पहुंच गया है।

Avatar Written by: October 4, 2020 3:59 pm

कोलकाता। एक तरफ देश में कोरोना (Cronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं, ऐसे में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने स्वीकार किया है कि वहां कोरोना संक्रमण कम्युनिटी ट्रांसमिशन (Corona infection community transmission) के स्तर पर पहुंच गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों में दुर्गा पूजा का त्योहार शुरू होने वाला है, जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है। ऐसे में ममता बनर्जी की ये कबूलनामा काफी अहम माना जा रहा है।

CORONAVIRUS

एक तरफ देश में कोरोना (Cronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं, ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वीकार किया है कि वहां कोरोना संक्रमण कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर पहुंच गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों में दुर्गा पूजा का त्योहार शुरू होने वाला है, जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है। ऐसे में ममता बनर्जी की ये कबूलनामा काफी अहम माना जा रहा है।

ममता बनर्जी ने कहा कि हम कोरोना महामारी के बीच में हैं, हमारे तीन विधायकों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है, हमारे पास ये जानकारी नहीं है कि देश भर मे कितने लोग संक्रमण से मर चुके हैं, लेकिन बंगाल में कोरोना संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। वहीं आपको बता दें कि, सीएम ममता बनर्जी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिम बंगाल में हाथरस की घटना के खिलाफ कोलकाता में एक विरोध मार्च टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने निकाला था। जिसमें बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता बिना मास्क के देखे गए थे।

mamta banerji
इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में कोरोना की वजह से हमनें कोई रैली नहीं की, जबकि बीजेपी रैलियां कर रही है और नफरत और कोरोना का लगातार प्रसार कर रही है।