newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19 in India: कोरोना के मामलों में भारी गिरावट,154 दिनों में सबसे कम नए केस, टीकाकरण ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

Covid-19 in India: देश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.51% है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। बीते 24 घंटों में देश में 3,14,48,754 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके है। बता दें कि देश भर में अब तक 55.47 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके लग चुके हैं।

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 25,166 नए कोविड मामले सामने आए है, अच्छी बात ये है कि पिछले 154 दिनों में सबसे कम कोरोना के नए मामले आए है। वहीं, इस दौरान 437 लोगों ने अपनी जान गवाई है। एक्टिव केसों की संख्या की बात करें तो अब 3,69,846 ही रह गई है। वहीं रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.51% है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। बीते 24 घंटों में देश में 3,14,48,754 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके है।

एक तरफ जहां कोरोना के मामलों में लगातार कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। बता दें कि देश भर में अब तक 55.47 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके लग चुके हैं।

Corona Vaccine

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि, भारत ने कल एक दिन में 88 लाख से अधिक कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज़ लगाकर एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।

उधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोनावायरस के लिए 15,63,985 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 49,66,29,524 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।