बंगाल जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक की मांग को लेकर ममता बनर्जी ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र

प्रधानमंत्री को लिखे गये इस पत्र में ममता ने अपील की है कि पश्चिम बंगाल में सभी उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाये। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से चिंतित ममता बनर्जी ने संक्रमण को रोकने की दिशा में एहतियातन ऐसा करने के लिए आग्रह किया है।

Avatar Written by: March 23, 2020 3:28 pm

कोलकाता। कोरोना के खतरे को देखते हुए इस वक्त देश के 23 राज्यों में हाई अलर्ट है और एक के बाद एक हर प्रदेश लॉकडाउन कि स्थिति में जा रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और पश्चिम बंगाल हर तरफ लॉकडाउन घोषित हो चुका है। अब कोरोना वायरस बढ़ते मामलों के चलते पश्चिम बंगाल में फ्लाइट्स पर रोक लगाने की मांग को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

Mamta Banarjee Didi Ke Bolo

प्रधानमंत्री को लिखे गये इस पत्र में ममता ने अपील की है कि पश्चिम बंगाल में सभी उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाये। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से चिंतित ममता बनर्जी ने संक्रमण को रोकने की दिशा में एहतियातन ऐसा करने के लिए आग्रह किया है।

बता दें  डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) इससे पहले ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एयर लाइन और एयरपोर्ट संचालकों को गाइडलाइन जारी कर चुके  हैं। जारी की गयी गाइडलाइन के मुताबिक चेक इन के समय ही लोगों को सीट इस तरह एलॉट की जाएंगी कि दो यात्रियों के बीच एक सीट खाली रह सके। इसके अलावा एयरपोर्ट के लॉउंज में भी लोगों के बीच दूरी बनी रहे इसका खास ध्यान रखा जा रहा है।

pm modi on cyclone bulbul

 

गौरतलब है कि इससे पहले जनता कर्फ्यू के दिन रविवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी फोन कर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को बिहार आने वाली फ्लाइट पर रोक लगाने का सुझाव दिया था।

समाचार सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि केंद्र सरकार डोमेस्टिक फ्लाइट की संख्या को कम करने पर विचार कर रही है। जल्दी ही इससे जुड़े जो भी पहलू या जानकारी होगी सबके साथ साझा कि जाएगी.