newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस: देश में 1.5 महीने में लगातार दूसरे दिन सक्रिय मामले 8 लाख से नीचे, मौत का आंकड़ा काफी दिनों बाद 1000 से ज्यादा

Coronavirus: भारत में सर्दियां शुरू होने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि सर्दियों में कोरोना (Coroanvirus) के मामले बढ़ेंगे। लेकिन इस समय देश में कोरोना के मामलें कम होते हुए नजर आ रहे हैं। इन सब के बीच राहत की सबसे बड़ी बात ये है कि कोरोना वायरस के एक्टिव केस (Active Case) की संख्या डेढ़ महीने में पहली बार 8 लाख के नीचे आई है।

नई दिल्ली। भारत में सर्दियां शुरू होने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि सर्दियों में कोरोना (Coroanvirus) के मामले बढ़ेंगे। लेकिन इस समय देश में कोरोना के मामलें कम होते हुए नजर आ रहे हैं। इन सब के बीच राहत की सबसे बड़ी बात ये है कि कोरोना वायरस के एक्टिव केस (Active Case) की संख्या डेढ़ महीने में पहली बार 8 लाख के नीचे आई है। इसके साथ ही देश में अब कोरोना वायरस (Covid 19) सैंपल की जांच की संख्‍या में भी बढ़ोतरी हो रही है।

india corona

इस बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार भारत में 61,871 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस बढ़कर 74,94,552 हो गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 1033 लोगों की मौत हुई है। साथ ही अब तक देश में में 65,97,210 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। भारत में अब तक कोविड 19 महामारी से 1,14, 031 लोगों की मौत हो चुकी है।

himchal corona

वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डाटा के अनुसार 17 अक्‍टूबर तक भारत में कोरोना वायरस के 9.24 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है। सिर्फ शनिवार को ही 9.70 लाख टेस्‍ट किए गए हैं।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र है। महाराष्ट्र में शनिवार को 10,259 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 250 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।

corona in india

दिल्ली में कोविड-19 से शनिवार को 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,981 पहुंच गई जबकि इस महामारी के 3,259 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3.27 लाख से अधिक हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या शनिवार को 22,884 थी जबकि उसके पिछले दिन यह संख्या 22,814 थी. बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,27,818 हो गई है।