newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: लगातार पांचवें दिन कोरोना के मामले 30 हजार के पार, 295 लोगों की हुई मौत

Coronavirus: सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों क्रमश: 42,087,282 और 673,763 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,448,163 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,256 नए मामले आए, 43,938 रिकवरी हुईं और 295 लोगों की कोरोना से मौत हुई। दूसरी ओर दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 22.84 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 46.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 5.90 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। सोमवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 228,497,223, 4,691,285 और 5,905,689,911 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,77,607 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,36,21,766 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों क्रमश: 42,087,282 और 673,763 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,448,163 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

FILE PHOTO: FILE PHOTO: A woman holds a medical syringe and a small bottle labelled

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,239,783), यूके (7,464,791), रूस (7,170,069), फ्रांस (7,043,875), तुर्की (6,847,229), ईरान (5,424,835), अर्जेंटीना (5,239,232), कोलंबिया (4,941,064), स्पेन (4,929,546), इटली (4,636,111), इंडोनेशिया (4,190,763), जर्मनी (4,149,832) और मैक्सिको (3,564,694) हैं। जिन देशों ने 100,000 मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (590,752), भारत (444,838), मैक्सिको (271,303), पेरू (199,069), रूस (194,671), इंडोनेशिया (140,468), यूके (135,539), इटली (130,310), कोलंबिया (125,895), ईरान (117,182), फ्रांस (116,696) और अर्जेंटीना (114,428) शामिल हैं।