newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: कोरोना के नए मामलों में कमी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 27,254 नए केस

Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 27, 254 केस सामने आए है। इन नए मामलों के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 374, 269 हो गई है। इस दौरान 37, 687 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 32, 447, 032 हो गई है। कुल मौतों की संख्या 442, 874 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं। बीते दिन देश में वायरस के 28 हजार से अधिक केस सामने आए थे तो वहीं पिछले 24 घंटे में 27, 254 केस सामने आए है। इन नए मामलों के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 374, 269 हो गई है। इस दौरान 37, 687 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 32, 447, 032 हो गई है। कुल मौतों की संख्या 442, 874 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.13% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.26% है और रिकवरी रेट 97.54% है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की मानें तो देश में बीते दिन कोरोना वायरस के लिए 12,08,247 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 54,30,14,076 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वैश्विक मामले बढ़कर 22.46 करोड़ 

कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 22.46 करोड़ हो गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46.2 लाख हो गई है। वहीं अबतक कुल 5.67 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने जारी किए। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 224,608,627, 4,629,995 और 5,677,828,928 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों क्रमश: 40,954,252 और 659,942 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 33,236,921 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।