दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में सामने आए 3390 नए मामले, 64 लोगों की मौत

दिल्ली में पिछले हफ्ते भर से ऐसा लग रहा है कोरोना का विस्फोट हो गया हो। हालत ये है कि राजधानी दिल्ली कोरोना केस में मुम्बई से आगे निकल गई है।

Avatar Written by: June 25, 2020 9:51 pm
delhi corona

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले हफ्ते भर से ऐसा लग रहा है कोरोना का विस्फोट हो गया हो। हालत ये है कि राजधानी दिल्ली कोरोना केस में मुम्बई से आगे निकल गई है। एक दिन में सामने आने वाले नए मरीजों का आंकड़ा मुम्बई के मुकाबले दिल्ली में तीन गुना ज्यादा है जबकि डबलिंग रेट के मामले में तो दिल्ली और मुम्बई के आंकड़े का अंतर दिल्ली वालों के लिये अच्छा संकेत नहीं है।

delhi corona

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले रिपोर्ट किए गए, 64 लोगों की मौत हो गई और 3328 मरीज ठीक हुए। देश की राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 73,780 हो गई है, जिनमें 44,765 मामले सक्रिय हैं और 2429 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 17,305 टेस्ट किए गए हैं। अब तक कुल 4,38,012 केस सामने आए हैं। 15,159 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। आलम यह है कि बीते सात दिनों दिल्‍ली में 23288 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में दिल्‍ली रोजाना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। बुधवार को भी दिल्‍ली में फिर रिकॉर्ड टूटा है और एक ही दिन में 3788 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे।

delhi corona

कोरोना वायरस के दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार से दिल्ली के छतरपुर में 10000 बेड का नया कोविड-केयर सेंटर काम करना शुरू कर देगा। एशिया में सबसे बड़े कोविड सेंटर के रूप में विकसित किए गए अस्पताल के संचालन का जिम्मा इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी को दिया गया है।

वहीं देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। कोरोना वायरस की जेनेरिक दवा पांच राज्‍यों को भेज दी गई है। हैदराबाद स्थित कंपनी हेटरो ने रेमडेसिवीर का जेनेरिक वर्जन कोविफोर के नाम से बनाया है। कंपनी ने 20,000 वायल की पहली खेप दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्‍यों में भेजी हैं जो कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद, जहां ये कंपनी है, वहां भी दवा की पहली खेप यूज होगी। हेटरो के मुताबिक, कोविफोर का 100 मिलीग्राम का वायल 5,400 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने अगले तीन-चार हफ्तों में एक लाख वायल तैयार करने का टारगेट सेट किया है।

Latest