newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टी का आदेश

कोरोनावायरस के दिल्ली में फैलाव को लेकर राज्य सरकार बेहद चिंतित है। जिसके चलते केजरीवाल सरकार ने स्कूलों से जुड़ा एक और अहम फैसला लिया है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के दिल्ली में फैलाव को लेकर राज्य सरकार बेहद चिंतित है। जिसके चलते केजरीवाल सरकार ने स्कूलों से जुड़ा एक और अहम फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित करने का आदेश जारी किया है।

Arvind Kejriwal

 

दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूलों को 23 मार्च से अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है और लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा।

delhi school closed

बीते कुछ सालों की तरह इस साल भी स्कूलों में हमेशा की तरह ग्रीष्मावकाश 11 मई से 30 जून तक रहेगा।लेकिन, कोरोना संकट को देखते हुए बच्चों को किसी भी तरह की एक्टिविटी के लिए स्कूलों में न बुलाया जाए।

delhi school

ते कुछ दिनों से इस बात के आसार थे कि लॉकडाउन-3 के दौरान ही दिल्ली में गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर दिया जाएगा। इसको लेकर छात्रों, पैरेंट्स और टीचर्स से लेकर स्कूलों में भी स्थिति साफ होती नजर नहीं आ रही थी। कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के लिए ही सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।