newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन के बीच लाखों छात्रों के लिए आई खुशखबरी, केंद्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

लॉकडाउन के बीच इंजीनियरिंग , एमबीए (MBA), एमसीए, आर्किटेक्चर, जैसे प्रोफेशनल कोर्सों की पढ़ाई कर रहे लाखों विद्यार्थियों को ये खबर राहत देने वाली खबर है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट काल के बीच लगभग हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इस महामारी के चलते लाखों करोड़ों लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के मंत्र की वजह से शिक्षा के क्षेत्र पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है।

bihar corona

इसी बीच इंजीनियरिंग , एमबीए (MBA), एमसीए, आर्किटेक्चर, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट,अप्लाइड आर्ट ऐंड क्राफ्ट जैसे प्रोफेशनल कोर्सों की पढ़ाई कर रहे लाखों विद्यार्थियों को ये खबर राहत देने वाली खबर है। केंद्र सरकार ने कहा है कि जबतक लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता, तब तक वे विद्यार्थियों से फीस नहीं मांगेगे। इस दौरान वे शिक्षकों का वेतन भी नहीं रोकेंगे। यही नहीं, वे इस दौरान किसी की नौकरी भी नहीं जाएगी। केंद्र सरकार का ये फैसला लॉकडाउन के दूरगामी असर को देखते काफी महत्वपूर्ण है।

students 1

इस विषय में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत काम करने वाले अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सदस्य सचिव प्रफेसर राजीव कुमार ने सभी कॉलेजों को पत्र लिख कर जानकारी दी है। संगठन ने बताया कि जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होता और हालात एकदम सामान्य नहीं हो जाते हैं, तब तक वे विद्यार्थियों से किसी भी तरह की फीस वसूल नहीं करेंगे। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद फीस कब लिया जाएगी, इस बारे में उनके द्वारा फिरसे गाइडलाइन पेश की जाएगी।

लॉकडाउन के दौरान घर में रह रहे किसी भी व्यक्ति की नौकरी नहीं जाएगी और सभी कर्मचारियों को वेतन मिलेगा। संगठन ने स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी शिक्षक या शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नौकरी नहीं जाएगी। यदि किसी संस्थान ने ऐसा किया है तो उन्हें तुरंत फिर से उन्हें तत्काल पभाव से नौकरी वापस करनी देनी होगी। जितने दिन के लिए कर्मचारी को नौकरी से निकाला गया है उसकी तनख्वाह भी देनी होगी।