newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी की मां ने किया देश की सेवा में जुटे लोगों का थाली बजाकर स्वागत

सबसे खास बात ये रही कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन ने भी जनता कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं में लगे लोगों की थाली बजाकर उनकी हौसला अफजाई की।

नई दिल्ली। देशभर में तेजी से फैल रही महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश ने रविवार को एकजुटता दिखाते हुए जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में रहकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आग्रह पर अपने घरों और बालकनियों से इस जरूरी काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। देशवासियों ने महामारी के दौरान भी सेवा में लगे लोगों का ताली और थाली बजाकर धन्यवाद किया।

इस दौरान सबसे खास बात ये रही कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन ने भी जनता कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं में लगे लोगों की थाली बजाकर उनकी हौसला अफजाई की।

उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने परिवार के साथ ताली और घंटी बजाकर जनता कर्फ्यू के दिन लोगों सेवा में लगे सभी लोगों का हौसला बढ़ाया।

Modi Live one

बता दें कि कोरोना वायरस की चुनौतियों के खिलाफ संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह का स्वागत करते हुए लोगों ने ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन किया और शाम को पांच बजे अपने घरों में रहकर ही ताली, थाली, घंटी और शंख बजाकर उन जवानों की हौसला अफजाई की, जो बिना जान की परवाह किए हुए इस के खिलाफ लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ ने भी घंटी बजाई।

इस जनता कर्फ्यू को लेकर किए गए पीएम मोदी के आह्वान का लोगों ने जिस तरह का समर्थन दिया उसे लेकर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों का धन्यवाद दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर लिखा कि ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें।