newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संक्रमित परिवार के बच्चे को घर पर रखकर फंसी महिला, पड़ोसी कह रहे वापस लौटा दो

कल्याण में रहने वाली एक महिला का परिवार कोरोना संक्रमित हुआ तो उसने अपने 6 साल के बेटे को अपनी सहेली के यहां छोड़ दिया था।

मुंबई। मुंबई के कल्याण से लॉक डाउन के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर कल्याण में रहने वाली एक महिला के परिवार के चार सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन लोगों में एक महिला की 6 महीने की बच्ची, पति, सास और ससुर शामिल हैं।

इसके अलावा महिला का एक 6 साल का बेटा भी है जिसे देखभाल के लिए कुछ समय पहले उसने अपनी बिल्डिंग में रहने वाली अपनी सहेली के घर पर कुछ समय के लिए छोड़ दिया था। अब उस महिला के परिवार के एक लड़के को छोड़कर सभी सदस्यों में कोरोनावायरस संक्रमण पाए जाने के बाद सारे पड़ोसी महिला की उस सहेली के पीछे पड़े हुए हैं जिसने उसके बच्चे को अपने घर पर रखा था। साथ ही यह भी दबाव दे रहे हैं कि उस बच्चे को जल्दी वहां से हटाया जाए नहीं तो आसपास रहने वाले सभी लोगों को संक्रमण होने का बेहद खतरा है। बता दें कि इस बच्चे और उसकी मां का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए बच्चे की मां ने एक समाचार एजेंसी को फोन पर बताया कि उसका पूरा परिवार इस वक्त अस्पताल में भर्ती है और उसके परिचय में ऐसा कोई भी नहीं है जो उसके 6 साल के बेटे की देखभाल कर सके।

महिला के मुताबिक उसने उसी की बिल्डिंग में रहने वाली उसकी सहेली से आग्रह किया था कि जब तक उसके परिवार के सदस्यों को इस संक्रमण से और अस्पताल से छुट्टी नहीं मिल जाती तब तक वह उसके बेटे को अपने घर में संभाल कर रखे।

Corona Doctors

बिल्डिंग में रहने वाले दूसरे लोगों ने अब उसी सहेली को बुरा भला कहना शुरू कर दिया क्योंकि उस बच्चे की मां को कोरोनावायरस के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था अब पड़ोसी दबाव डाल रहे हैं कि उस बच्चे को घर से बाहर निकाल दें। उनका कहना है कि अगर यह बच्चा भी कोरोना पॉजिटव हुआ तो बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा बेहद बढ़ जाएगा।