newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना मरीजों का अस्पताल में डांस का वीडियो वायरल, आपने देखा क्या?

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। एक करोड़ से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। भारत में भी कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है। कई संस्थाओं ने यह तक आशंका जता दी है कि भारत में इसका कम्यूनिटी ट्रांसमिशन होना शुरू हो गया है।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। एक करोड़ से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। भारत में भी कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है। कई संस्थाओं ने यह तक आशंका जता दी है कि भारत में इसका कम्यूनिटी ट्रांसमिशन होना शुरू हो गया है। लेकिन इस सब के बीच कोरोना संक्रमितों के रिकवरी के आंकड़े कुछ सुकून देते हैं। भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या से बड़ी संख्या इस बीमारी से जंग जीत चुके लोगों की है।

COVID care centre in Karnataka Bellary Dance

देश में कोरोनावायरस का संक्रमण भले ही तेजी से बढ़ रहा हो, लेकिन कुछ लोग इस बीमारी से संक्रमित होने के बावजूद दुनिया के सामने मिसाल पेश कर रहे हैं। कर्नाटक के एक कोविड केयर सेंटर से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको देखने के बाद हर कोई इन मरीजों पर गर्व कर रहा है।


इस वीडियो में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज कोविड केयर सेंटर के अंदर ही साउथ के किसी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।


कर्नाटक के कोविड केयर सेंटर के अंदर का ये वीडियो कई लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है।


कर्नाटक के COVID केयर सेंटर में कोरोना वायरस के मरीज डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को आज ही डाला गया है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ये वीडियो कर्नाटक के बेलारी कोविड केयर सेंटर का है।

COVID care centre in Karnataka Bellary Dance

वीडियो में दिखाई देने वाले मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है और वह अब जल्द ही अपने घर जाने की तैयारी में हैं। घर जाने से पहले इन मरीजों ने एक साथ डांस कर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है।