कोरोनावायरस को लेकर BMC का बड़ा फैसला, अब मुंबई की सड़क पर थूका तो खैर नहीं

पूरे देश में कोरोनावायरस की वजह राष्ट्रीय स्तर के बंद जैसा माहौल है। लेकिन इसके बावजूद भी महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

Avatar Written by: March 18, 2020 6:05 pm

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोनावायरस की वजह राष्ट्रीय स्तर के बंद जैसा माहौल है। लेकिन इसके बावजूद भी महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार को पुणे में कोरोना का नया मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना के अब तक 42 कंफर्म मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में बृहन मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कई कड़े कदम उठाए हैं। अब मुंबई में सड़कों पर या किसी भी सार्वजनिक जगह पर थूकने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए मार्शल जगह-जगह सड़कों पर कड़ी निगरानी रखेंगे।

Sanjay Raut Uddhav Thakre Aditya

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 64 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। इसके आलावा मरने वाले बुजुर्ग की पत्नी भी इस वायरस से संक्रमित पायी गयी है। महाराष्ट्र में हुई इस मौत के बाद भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है और अब ये आंकड़ा 3 तक पहुंच गया है।

coronavirus

इसी सिलसिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्‍ट्र की उद्धव सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोरोनावायरस के हर केस पर लगातार नजर बनाये हुए है। इसके बाद महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मीडिया को जानकारी दी कि राज्‍य के सरकारी ऑफिसों में कोई छुट्टी नहीं दी गई है। राज्य सरकार की ओर से अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। उनके मुताबिक़ यह फैसला तो लिया गया है कि 50 फीसदी लोग ही ऑफिसों में काम करने जाएं।

CoronaVirus

ठाकरे ने आगे बताया कि, ‘मुंबई में सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहन को बंद नहीं किया जाएगा। अगर प्रदेश में लोगों ने संयम नहीं बरता और गैर जरूरी यात्रा करने से परहेज नहीं किया तो हम कड़े फैसले लेने पर मजबूर हो जाएंगे।’ गौरतलब है कि कोरोनावायरस के सर्वाधिक मामले क्योंकि महाराष्ट्र में मिले हैं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में फोन पर बात करके मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से हालात के बारे में चर्चा की थी।