क्या है मौलाना साद की कोरोना रिपोर्ट की हकीकत, दिल्ली पुलिस ने कही ये बात

तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कभी उससे जुड़े खुलासे हो रहे हैं तो कभी उसके रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।

Avatar Written by: April 25, 2020 7:23 pm
Maulana Saad

नई दिल्ली। तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कभी उससे जुड़े खुलासे हो रहे हैं तो कभी उसके रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। मौलाना साद तबलीगी जमात सभा मामले का मुख्य आरोपी है जिसकी वजह से हजारों लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। क्राइम ब्रांच के आगे एक बड़ा सवाल ये था कि आखिर मौलाना साद कहां छिपा बैठा है। अब इस बात की खबर लग चुकी है।

Maulana Saad

दरअसल मौलाना साद जाकिर नगर में अपने रिश्तेदार के घर पर क्वारंटीन में था, वहीं क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद उसका दावा है कि उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन दिल्ली पुलिस के मुताबिक साद को कहा गया है कि वो सरकारी अस्पताल से टेस्ट कराकर अपनी रिपोर्ट की कॉपी पुलिस के पास भिजवाए।

Maulana Saad

दिल्ली पुलिस अब तक मौलाना साद के तीन बेटों समेत कुल 17 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। ED ने भी मरकज के हवाला कनेक्शन को लेकर साद के 5 बेहद करीबी लोगों से 21 और 22 अप्रैल को पूछताछ की है।

Maulana Saad

क्राइम ब्रांच की एक टीम मौलाना साद की दौलत और प्रॉपर्टी की जांच कर रही हैं, इसी लिए क्राइम ब्रांच की टीम शामली के कांधला में उसके फार्म हाउस गई थी। जहां मौजूद कई लोगों से मौलाना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई थी।