कोरोनावायरस के चलते कर्नाटक में हुई तीसरी मौत, वायरस से संक्रमित था 60 वर्षीय शख्स

कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, देशभर में अब इस महामारी से करीब 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस वायरस का हालिया शिकार कर्नाटक के तुमकुर जिले के  60 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया

Avatar Written by: March 27, 2020 4:46 pm
corona virus

बेंगलुरु। कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, देशभर में अब इस महामारी से करीब 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस वायरस का हालिया शिकार कर्नाटक के तुमकुर जिले के  60 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।

corona virus

इसके विषय में स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, “शुक्रवार सुबह जिले के एक अस्पताल में उस व्ययक्ति की मौत हो गई।” यह राज्य का 60 वां कोरोना पॉजिटिव मरीज था, जिसने 13 मार्च को ट्रेन से दिल्ली की यात्रा की थी। तब से स्वास्थ्य विभाग ने उनके साथ प्राथमिक संपर्क में आए 24 हाईरिस्क लोगों का पता लगा लिया है और उनमें से 13 को एक अस्पताल में अलग रखा गया है। 13 में से 8 का परीक्षण निगेटिव आया है। इसमें तीन स्वास्थ्यकर्मी हैं, जो घर में क्वारैंटाइन में रह रहे हैं।

Coronavirus

 

गौरतलब है कि कोरोना का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है, जहां मरीजों की संख्या 720 के पार पहुंच गई है, और लगातार बढ़ती ही जा रही है तो वहीं कोरोनावायरस की दस्तक श्रीनगर तक भी पहुंच गई है।

corona virus in

आपको बता दें कि श्रीनगर में कोरोना से पहली मौत हुई है। एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि श्रीनगर में 65 वर्ष के बुजुर्ग का निधन हुआ है। ये वायरस अब दिन प्रतिदिन लगातार और खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है जो कि भारत सरकार कि चिंताओं को बढा रहा है।