लॉकडाउन के आदेश को कर नजरअंदाज पढ़ी गई नमाज, 7 नमाजी गिरफ्तार, 4 फरार

रतलाम में स्टेशन रोड पुलिस ने 7 आरोपियों को तथा ग्राम कदवाली में गिरफ्तार 3 आरोपियों को बाजना पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को सैलाना जेल भेजने के आदेश हुए।

Avatar Written by: April 18, 2020 1:12 pm

नई दिल्ली। देशभर में लागू दूसरे लॉकडाउन के चलते हर चीज थम गई है। लॉकडाउन 2.0 की वजह से सड़कें वीरान पड़ी हैं। बाजारों में सारी रौनक उड़ चुकी है। सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को घरों के अंदर रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है। मगर इसके बावजूद भी शुक्रवार दोपहर को उकाला रोड स्थित मसजिद में लोग नमाज अदा करने पहुंच गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। चार आरोपी मौके से भाग निकले। यह मसजिद जमातियों की है। इसी तरह बाजना के पास राजस्थान सीमा पर ग्राम कदवाली में स्थापित चेकपोस्ट पर राजस्थान से आ रहे तीन युवकों को ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ने रोका तो आरोपियों ने मारपीट की और चेकपोस्ट की कुर्सियां उठाकर फेंकी और तोड़फोड़ की।

namaz

रतलाम में स्टेशन रोड पुलिस ने 7 आरोपियों को तथा ग्राम कदवाली में गिरफ्तार 3 आरोपियों को बाजना पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को सैलाना जेल भेजने के आदेश हुए। अब इन आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और लोग डाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने के आरोप के चलते इन्हें जेल की सजा दी जाएगी।

दरअसल मिल्लत नगर स्थित अबुबकर मस्जिद में शुक्रवार की दोपहर को नमाज पढ़ने के लिए करीब 1.30 बजे कई लोग जमा हुए। सूचना पर स्टेशन रोड थाने से एसआई सुरेश गोयल पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे और पूछताछ की। मसजिद में जमा लोगों ने लॉकडाउन की जानकारी होने के बावजूद एकत्रित होने की बात स्वीकार की। पुलिस को देख मोहल्ले के लोग भी घरों से निकलकर आए।

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की कड़ी चेतावनी दी तो सभी लोग वहां से वापस लौट गए। मौके से आरोपी मुनव्वर पिता बशीर खान, मुबारिक पिता रशीद खान, मौलवी मतीन पिता अब्दुल रशीद खान, वजीर पिता रफीक मोहम्मद, मुबारिक पिता रमजानी, मुजम्मिल पिता मुबारिक, मोहम्मद पिता मुबारिक को गिरफ्तार किया है। एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने गिरफ्तार आरोपियों को सैलाना जेल भेजने के आदेश दिए। आरोपी कादर पिता नजाकत अली, रहमान पिता नजाकत अली, शहराज पिता बाबू खां, मुजाहिद पिता मकसूद अली फरार है।

पुलिस की चेकपोस्ट पर की तोड़फोड़, तोड़ दीं कुर्सियां
यहां बाजना में बांसवाड़ा रोड पर ग्राम कदवाली (पाटन, राजस्थान) के पास रात करीब 11.30 बजे बाइक पर सवार होकर आए तीन युवक चेकपोस्ट पार कर रहे थे। ग्राम सुरक्षा समिति सदस्यों ने इन युवकों को चेकपोस्ट के पास रोका तो शराब के नशे में आरोपियों ने विवाद कर झूमा-झटकी की।

जब पुलिस ने इन लोगों को चेकपोस्ट पर लाकर बिठाया तो इन्होंने कुर्सियां उठाकर फेंकी। पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को काबू में किया। बाजना थाने में खीमसिंह पिता उंकार डिंडोर निवासी रूपापाड़ा की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी मनोज खराड़ी, बापुड़िया पिता राजिया मइड़ा और रामा पिता नानजी मईडा को गिरफ्तार किया है। इन युवकों पर लॉक डाउन के दौरान हंगामा काटने के आरोप में और चेक पोस्ट पर तोड़फोड़ करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

Namaz

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा और राज्य सरकारों द्वारा लोगों को किसी भी तरह के धार्मिक जमावड़े पर पूरी तरह से रोक लगाए जाने का आदेश दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी इस तरह के जमावड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
इसी के चलते रतलाम में लॉकडाउन के दौरान मस्ज़िद में इकट्ठे होकर जुमे की नमाज़ पढ़ने वाले इन 11 लोगों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में मस्जिद के मौलवी सहित कइयों को जेल भेजा गया वहीं इनमें से कुछ फरार हैं । इसी मामले का एक वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें पुलिस द्वारा मस्ज़िद से निकाल कर इन नमाजियों की पिटाई भी दिखाई दे रही है।