newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने की मीडिया संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक

सोमवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 430 के पार पहुंच चुकी है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर देश के मीडिया संस्थानों के प्रमुखों से बात की। 

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों का में अचानक से तेजी देखने को मिल रही है। पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन की स्थिति है। वहीं सोमवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 430 के पार पहुंच चुकी है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर देश के मीडिया संस्थानों के प्रमुखों से बात की।

Modi Thali

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। गौरतलब है कि लॉक डाउन के बीच मेडिकल और मीडिया विभाग समेत बेहद जरूरी विभागों को ही काम करने कि अनुमति दी गई है।

Modi Live

मीडिया संस्थानों के प्रमुखों से पीएम मोदी की ये बातचीत इसलिए अहम हो जाती है क्योंकि कोरोना को लेकर जनता में खासकर सोशल मीडिया के एक हिस्से से लगातार भ्रामक जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं। ऐसे में लोगों तक सही और सटीक जानकारी देने का जिम्मा मीडिया पर ही आ जाता है और कोरोना को लेकर पनप रही भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया संस्थानों की भूमिका और भी अहम हो जाती है।

Modi Live one

बता दें केंद्र सरकार ने सोमवार को सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं और नियम-कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने निर्देश दिया, “राज्यों को लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए कहा जाता है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।”