newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन से चौपट अर्थव्यवस्था के लिए वरदान साबित होने वाला है पेट्रोलियम मंत्रालय के ये प्रोजेक्ट

नरेंद्र मोदी की घोषणा को जमीन पर सफल बनाने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रोजेक्ट 511 पर काम करना प्रारंभ कर दिया है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण काल की वजह से बाजार ठप पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से अधिकांश अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। लगातार भारतीय अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार भविष्य में अर्थव्यवस्था में आने वाली सुस्ती को लेकर सतर्कता बरत रही है। और अब इसको लेकर केंद्र सरकार एक्शन में आ चुकी है।

economy

मोदी सरकार के नए एजेंडे में रोजगार की वह गतिविधियां शामिल हैं, जिनका सीधा संबंध देश की इकोनॉमी के आधार माने जाने वाले तेल और गैस से जुड़े प्रोजेक्ट और उनसे लोगों को मिलने वाले रोजगार से है। गौरतलब है कि यह सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था में एक अहम योगदान देते हैं।

आपको बता दें 20 अप्रैल से भारत सरकार इकोनामी के कोर सेक्टर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए गतिविधियां शुरू करना चाहती है इसके लिए नरेंद्र मोदी की घोषणा को जमीन पर सफल बनाने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रोजेक्ट 511 पर काम करना प्रारंभ कर दिया है।

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री मोदी के आदेश के बाद पेट्रोलियम मंत्रालय से जुड़ी सभी कंपनियां इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की तैयारियों में जुट गई हैं।
इस प्रोजेक्ट के तहत 511 अलग-अलग प्रोजेक्ट पर कुल 42,79 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। गौरतलब है कि आने वाले वक्त में कोरोना वायरस के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है जिसको देखते हुए केंद्र सरकार लॉकडाउन के बीच भी कुछ बड़ी कंपनियों को राहत देने के बारे में सोच रही है।