newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस का असर संसद भवन परिसर में भी दिखा, सांसद ऐसे आए नजर

कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुये देशभर में अधिक सतर्कता बरती जा रही है। कई विभागों और मंत्रालय ने भी अपने कर्मचारियों को निर्देश जारी किया है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुये देशभर में अधिक सतर्कता बरती जा रही है। कई विभागों और मंत्रालय ने भी अपने कर्मचारियों को निर्देश जारी किया है। इस वायरस का खौफ संसद भवन परिसर में भी दिखाई दिया। कई सांसदों को संसद भवन परिसर में वायरस से बचने के लिये मास्क पहने भी देखा गया। जिसमे आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता और अमरावती से सांसद नवदीप कौर राणा भी शामिल रहीं। कई सांसद संसद भवन में सैनिटाइजर भी इस्तेमाल करते देखे गये।

Ladakh BJP MP Jamyang Tsering Namgyal

आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, “कोरोना से बचने के लिये पूर्व उपाय किए जाने जरूरी है, इसलिए वह मास्क पहनकर संसद भवन में आए हैं।”

इसके अलावा कई मंत्रालयों की तरफ से भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है। मंत्रालय में भी सरकारी कर्मचारियों को मास्क लगाने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा गया है।


कोरोनावायरस को खतरे को देखते हुए रेल मंत्रालय ने सभी रेलवे जोन को एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने सभी जोनों को अलर्ट रहने और सभी तैयारियां रखने का आदेश दिया है।

Rajya Sabha MP Sushil Kumar Gupta

इसके अलावा मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने, रेलवे अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने, सभी मेडिकल व्यवस्था करने, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग के शामिल होने, कोरोना वायरस से जुड़े कोई केस डिटेक्ट होने पर तुरंत जानकारी देने और सभी जरूरी कदम उठाने का आदेश भी दिए गए हैं।

इसबीच केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि 4 मार्च तक भारत में कोरोना वायरस के 29 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

Coronavirus

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं रोजाना स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं। मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कोरोनोवायरस को लेकर संसद को बताया कि भारत ने डब्ल्यूएचओ की सलाह से बहुत पहले 17 जनवरी से आवश्यक तैयारी और कार्रवाई शुरू कर दी थी।