newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस पर प्रधानमंत्री मोदी ने उद्धव ठाकरे से की फोन पर बातचीत, जानें महाराष्ट्र के हालात

हाल ही में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के हालात को समझने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की है और हालात का जायजा लिया है।

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से पूरे भारत में सिर्फ एक ही खबर नजर आ रही है और वो है कोरोनावायरस। क्योंकि अबतक भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 100 पार कर गई है और अबतक सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। इस समय पूरे देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 107 है और सिर्फ महाराष्ट्र के अंदर ही इसके 31 मामले सामने आए हैं।

Uddhav-Thackeray-PM-Modi

केंद्र सरकार कोरोनावायरस के खतरे को भांपते हुए हर एक केस को महत्वपूर्ण मानकर चल रही है इसलिए हाल ही में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के हालात को समझने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की है और हालात का जायजा लिया है। आपको बता दें कि कोरोनावायरस के प्रभाव के मामले में महाराष्ट्र के बाद केरल का नंबर है, जहां 22 मामले सामने आए हैं।

समाचार सूत्रों के हवाले से ये खबर आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की है। उद्धव ठाकरे से उन्होंने राज्य में कोरोना वायरस के हालात और इससे संबंधित राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा भी की है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोनोवायरस के 31 मामले सामने आने के साथ यह राज्य भारत में वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य के रूप में उभरकर सामने आया है।

Uddhav Thackrey

महाराष्ट्र की बात करें तो इससे बॉलीवुड भी काफी प्रभावित हुआ है जहां बॉलीवुड की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे कोरोना को लेकर काफी सतर्क दिखाई दे रहे हैं। उद्धव ठाकरे के साथ प्रधानमंत्री की फोन पर हुई बातचीत के बाद राज्य में और भी सतर्कता दिखाई दे रही है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एहतियातन 31 मार्च तक सभी स्कूलों, कॉलेजों, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम और फिटनेस सेंटर, सार्वजनिक स्थानों, सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।

Corona

दूसरी तरफ आईआईटी-बॉम्बे ने अपने छात्रों, हॉस्टलर्स, फैकल्टी, स्टाफ, विजिटर आदि के लिए अन्य कड़े नियम लागू करने के अलावा 29 मार्च तक सभी क्लासरूम और लेबोरेटरी इंस्ट्रक्शन को भी बंद करवा दिया है। जिससे की किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और किसी भी तरह से ये वायरस लोगों के बीच न पहुंचे।