newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस को लेकर पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे सार्क देशों से चर्चा

इससे पहले कोरोनावायरस को लेकर पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में प्रस्ताव देते हुए सार्क देशों को एक साथ मिलकर काम करने की बात कही थी, और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करने का प्रस्ताव दिया था।

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोहराम मचाने वाले कोरोनावायरस को लेकर पीएम मोदी आज दक्षिण एशियाई देशों के संगठन दक्षेस (SAARC) देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि इस चर्चा में भाग लेने के लिए पाकिस्तान भी शामिल होगा लेकिन खुद इमरान खान इसमें शामिल नहीं होंगे।

PM Narendra Modi

पाकिस्तान ने भी इसपर सहमति जताई थी

इससे पहले कोरोनावायरस को लेकर पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में प्रस्ताव देते हुए सार्क देशों को एक साथ मिलकर काम करने की बात कही थी, और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव पर सार्क के तमाम देशों ने सहमति जताते हुए पीएम मोदी के इस कदम की सराहना की थी। ट्वीट के अगले दिन पाकिस्तान ने भी इसपर सहमति जताई थी।

imran khan on india

इमरान खान खुद हिस्सा नहीं लेंगे

हालांकि आपको बता दें कि इस चर्चा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद हिस्सा नहीं लेंगे। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से उनके स्पेशल असिस्टेंट डॉ जफर मिर्जा शामिल होंगे।

saarc

इस चर्चा में पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबया राजपक्षे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली शामिल होंगे।

Modi tweet Corona proposal

पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा

पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘एक स्वस्थ दुनिया के लिए समय पर एक्शन। रविवार शाम पांच बजे सार्क के सदस्य देश वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए रोडमैप बनाने पर चर्चा करेंगे। यह चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी। मुझको यकीन है कि हमारे एक साथ आने से प्रभावी परिणाम निकलेंगे और हमारे देश के नागरिकों को फायदा होगा।’

4 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान

बता दें कि मोदी सरकार इस आपदा से लड़ने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कोरोना के फैलते प्रभाव को देखते हुए मोदी सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। इसके साथ ही मोदी सरकार कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।