newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब लोगों को स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों से कर रहे प्रेरित

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (CM Biplab Kumar Deb) लगातार राज्य में इससे उपजे हालात की समीक्षा स्वयं कर रहे हैं और बेहतर तरीके से इससे निपटने के इंतजाम पर भी जोर दे रहे हैं।

नई दिल्ली/त्रिपुरा। कोरोनावायरस महामारी (Corona epidemic) की वजह से पूरी दुनिया में त्राहिमाम मचा हुआ है। भारत में भी यह संक्रमण तेजी से पांव पसार चुकी है। हर रोज 60 हजार से ज्यादा मामले देशभर में आ रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच अच्छी बात यह है कि इसका रिकवरी रेट (Recovery Rate) 76 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है और देश में इससे होनेवाली मुत्युदर पूरी दुनिया के मुकाबले सबसे कम है। त्रिपुरा (Tripura) में बुधवार को 329 और लोगों को कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड -19 के कुल 9,542 मामले हो गये, जबकि संक्रमण के कारण चार और मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 83 हो गई। लेकिन इस सब के बीच त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (CM Biplab Kumar Deb) लगातार राज्य में इससे उपजे हालात की समीक्षा स्वयं कर रहे हैं और बेहतर तरीके से इससे निपटने के इंतजाम पर भी जोर दे रहे हैं।

Biplab Kumar Deb

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने राज्य की कोविड-19 कोर कमेटी के अधिकारियों को इस संक्रमण से निजात पाने के लिए जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है और लोगों से महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार का सहयोग करने की अपील की है। इसके साथ ही इस महामारी को मात देनेवाले कोरोना योद्धाओं को भी मुख्यमंत्री की तरफ से विशेष सौगात दी जा रही है।

कोविड-19 से लड़ने के लिए बिप्लब कुमार देब की तरफ से स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों को याद किया जा रहा है और उस पर अमल भी किया जा रहा है। इसी को लेकर सोशल मीडिया के जरिए सीएम ने जानकारी देते हुए एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने स्वामी विवेकानंद के उस सिद्धांत से लोगों को अवगत कराया जिसमें कहा गया है कि शक्ति जीवन है, कमजोरी मृत्यु है।

Biplab Kumar Deb

इसी के साथ बिप्लब कुमार देब ने लिखा कि COVID 19 मरीजों को प्रेरित और मानसिक रूप से मजबूत रखने के लिए, हमने स्वामी विवेकानंद पर लिखी गई पुस्तकों को हर COVID रोगी को वितरित करने का निर्णय लिया है ताकि वे इन पुस्तकों को पढ़ सकें और उनके विचारों से प्रेरित हो सकें। उन्होंने आगे लिखा कि जब हम COVID-19 से लड़ रहे हैं तो शांत और ऊर्जावान रहना बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में आज टीएमसी के एमएस और हपनिया सीसीसी के प्रभारी को कुछ किताबें सौंपी गईं।

इसके साथ ही अपने एक और पोस्ट में सीएम बिप्लब कुमार देब ने लिखा कि राज्य सरकार ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी और महान शब्दों को राज्य के सभी कोविड देखभाल केंद्रों और कोविड देखभाल अस्पतालों में भर्ती होने वाले रोगियों को वितरित करने की पहल की है। त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज के प्रभारी को मैंने कुछ किताबें सौंप दी हैं। उम्मीद है कि हर कोरोना मरीज इन किताबों को पढ़ेगा ताकि वे इस स्थिति में अपना मनोबल बढ़ा सकें और कोरोना से लड़ सकें और जल्द ही जीतें।

Biplab Kumar Deb

आपको बता दें कि अभी राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,866 हो गई है, जबकि 6,574 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। 19 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं। त्रिपुरा में कोविड-19 के लिए अब तक 2,51,660 नमूनों की जांच की गई है।