newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस के वैक्सीन की खोज को लेकर देश के 8 शहरों में इतने प्रोजेक्टस पर चल रहा काम

भारत में 8 राज्यों में वैक्सीन पर काम करने के लिए 14 विभिन्न प्रोजेक्टस पर कार्य शुरू किए गए है। जिसमें सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर भी योगदान दे रही है।

नई दिल्ली। इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोनावायरस ने कोहराम मचा रखा है। इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरी दुनिया एक साथ नजर आ रही है। दूसरी तरफ कोरोनावायरस दिन प्रतिदिन अपने लक्षणों को बदलता जा रहा है। जिसकी वजह से अब वैज्ञानिकों को इससे जुड़ी रिसर्च करने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। मगर इसके बावजूद भी इसकी वैक्सीन बनाने पर काम चल रहा है।

ऐसे में भारत जो करीब 150 देशों को विभिन्न बीमारियों के टिके सप्लाई करता है। वह, कैसे पीछे रह सकता है। देश में भी 8 राज्यों में वैक्सीन पर काम करने के लिए 14 विभिन्न प्रोजेक्टस पर कार्य शुरू किए गए है। जिसमें सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर भी योगदान दे रही है।

vaccinecoronavirus

टीओआई में छपी खबर के मुताबिक जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) और विभाग-विज्ञान और प्रौद्योगिकी (डीएसटी) ने जानकारी दी है कि आठ राज्यों में होने वाले इन परीक्षणों में एक का अभी शुरूआती ट्रायल चल रहा है जबकि 4 अन्य अभी एडवांस स्टेज के परीक्षण में जुटे हुए हैं।

गौरतलब है कि पीएमओ ने हाल में ही वैक्सीन निर्माण के लिए पीएम केयर के माध्यम से 100 करोड़ की घोषणा की थी। हालांकि, इसका फायदा डीबीटी और डीएसटी को कब तक मिलेगा, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। एक अधिकारी ने बताया है कि इन परियोजनाओं के लिए स्क्रीनिंग पहले ही की जा चुकी है। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इन परियोजनाओं को पीएम केयर के माध्यम से फंड दिया जाएगा या किसी और योजनाओं के माध्यम से।

Oxford University Corona Vaccine

इन 14 प्रोजेक्टों में से 7 केवल दो शहरों में हैं। जैसा कि ज्ञात हो, महाराष्ट्र और तेलंगाना में कई मामले सामने आए हैं और लगातार आ रहे हैं। ऐसे में 4 प्रोजेक्टस महाराष्ट्र जबकि 3 प्रोजेक्टस तेलांगाना में शुरू किए गए है। वहीं, गुजरात के अहमदाबाद, तमिलनाडु के वैलोर, नयी दिल्ली, मध्य प्रदेश के इंदौर, केरला के तिरुवनंतपुरम और पंजाब के मोहाली में एक-एक प्रोजेक्टस शुरू किए गए है।

डीबीटी के अनुसार लगभग 30 वैक्सीन परिक्षण कार्य प्रगति पर हैं। जिसमें से इन्होंने 10 कंपनियों को टिके पर काम करने के लिए फंडिंग की है। जबकि वर्तमान में कम से कम छह भारतीय कंपनियां टीकों पर काम कर रही हैं। इसके अलावा कई शैक्षणिक और शोध संस्थान भी इसका हिस्सा बनकर कार्य में लगे हुए हैं।

Vaccine

आपको बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 85,000 के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 103 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अबतक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2752 हो गयी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना मरीजों की आधिकारिक संख्या 85940 है। इधर, कल से यहां लॉकडाउन-3 भी समाप्त होने वाला है। ऐसे में देखना है कि केंद्र इसबार क्या फैसला लेता है। हालांकि, कई राज्य के मुख्यमंत्रियों ने कुछ छूट के साथ लॉकडाउन-4 लाने की सलाह दी है।