UP: यूपी के एक दंपति ने डिप्टी सीएम के नाम पर बेटे का नाम रखा ‘ब्रजेश’, वजह जानकर आप कह उठेंगे वाह!

अखिलेश ने बताया कि ब्रजेश पाठक ने मेरे जैसे गरीब मजदूर की परेशानी को समझा और मदद की। उन्होंने कहा कि जो हुआ उसकी कल्पना उन्हें नहीं थी और आभार के स्वरूप उन्होंने अपने बेटे का नाम डिप्टी सीएम के नाम पर रखने का फैसला किया है।

Avatar Written by: May 23, 2022 8:17 am
up couple brajesh pathak

हमीरपुर। ये घटना देश के सभी नेताओं के लिए प्रेरणादायी हो सकता है। अगर आप सार्वजनिक जीवन में हैं और आम लोगों का दुख-दर्द समझते हैं, तो वे भी आपको सिर-माथे बिठाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ऐसा ही यूपी के हमीरपुर जिले के एक दंपति ने किया है। इस दंपति ने अपने नवजात बेटे का नाम सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के नाम पर रखा है। ब्रजेश पाठक के पास स्वास्थ्व विभाग भी है। महिला गर्भवती थी और उसे जिला अस्पताल में दाखिल नहीं किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर डिप्टी सीएम ने उसे भर्ती कराया। महिला ने जब बेटे को जन्म दिया, तो उसने और पति ने ब्रजेश पाठक का आभार जताते हुए बेटे का नाम ‘ब्रजेश’ रख दिया।

brajesh pathak

बच्चे के पिता अखिलेश प्रजापति गरीब हैं और हमीरपुर के रमेड़ी मोहल्ले के निवासी हैं। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम ने जिस तरह मदद की, उसे वो और उनकी पत्नी कभी भुला नहीं सकते। अखिलेश ने बताया कि ब्रजेश पाठक ने मेरे जैसे गरीब मजदूर की परेशानी को समझा और मदद की। उन्होंने कहा कि जो हुआ उसकी कल्पना उन्हें नहीं थी और आभार के स्वरूप उन्होंने अपने बेटे का नाम डिप्टी सीएम के नाम पर रखने का फैसला किया है। वहीं, खुद के नाम पर बच्चे का नाम रखे जाने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट में लिखा है कि बच्चे का नाम ब्रजेश रखकर आपने जो अपनत्व दिखाया है। उसके लिए मैं आजीवन आपका ऋणी रहूंगा।

बता दें कि पद संभालने के बाद से ही ब्रजेश पाठक ने यूपी की स्वास्थ्य सेवा को सुधारने के लिए खुद मैदान में उतरने का फैसला किया था। कई अस्पतालों का वेश बदलकर वो दौरा कर चुके हैं। साथ ही ट्वीट के जरिए या सोशल मीडिया से किसी भी अस्पताल के बारे में दिक्कत पता चलने पर वो तुरंत समाधान कराते हैं। ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों में हालात को सुधारने के लिए कई जगह छापेमारी भी की। बीते दिनों उन्होंने लखनऊ में ऐसे ही छापे में 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत की एक्सपायर्ड दवा भी पकड़ी थी। योगी सरकार के पहले दौर में ब्रजेश पाठक विधि मंत्री थे।

brajesh pathak 1