newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Abhishek Banerjees: ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कोर्ट ने भेजा गैर जमानती वारंट

बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह पूरा मामला क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे कि उपरोक्त मसले को लेकर बीजेपी ने टीएमसी के किलाफ जमकर निशाना भी साधा था। लेकिन अभी तक टीएमसी की तरफ से मसले पर बचाव की मुद्रा नहीं अपनाई गई है। अब ऐसी स्थिति में इस मसले को लेकर टीएमसी की तरफ से क्या कुछ कदम उठाएं जाएंगे। यह देखने वाली बात होगी।

नई दिल्ली। ये सत्ता का खुमार नहीं तो और क्या है कि कोयला तस्करी मामले में ईडी की जांच का सामना कर रही ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी लगातार ईडी के समन की नाफरमानी कर रही हैं। बता दें कि ईडी रुजिरा के खिलाफ कोयला तस्करी मामले में धनशोधन के तहत कार्रवाई कर रही है। ईडी के द्वारा कई मर्तबा समन भेजे जाने पर नहीं आने पर अब दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रूख अख्तियार किया है। कोर्ट ने ईडी के निर्देशों की अवहेलना करने को ध्यान में रखते हुए रुजिरा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। इस संदर्भ में मुख्य मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कई बार रुजिरा को ईडी की तरफ से समन भेजा गया था, लेकिन उन्होंने पेश होना जरूरी तक नहीं समझा था।

बंगाल: परिवारवाद पर अभिषेक बनर्जी का BJP को चैलेंज, लाएं बिल, 24 घंटे में  छोड़ दूंगा राजनीति - TMC MP Abhishek Banerjee Challenged BJP Over  allegations of Dynasty Politics - AajTak

जिसे ध्यान में रखते हुए अब उनके खिलाफ उपरोक्त कार्रवाई की गई है। बता दें कि सीबीआई की शिकायत पर ईडी ने रुजिरा के खिलाफ साल 2020 में धनशोधन की कार्रवाई शुरू कर दी थी। सीबीआई ने राज्य के कुनुस्तोरिया और काजोरा इलाकों में तथा आसनसोल के आसपास ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से संबंधित करोड़ों रुपये के कथित घोटाले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, इससे पहले विगत 21 मार्च को ईडी ने अभिषेक बनर्जी से उक्त संदर्भ में कई घंटों तक पूछताछ की थी। लेकिन पूछताछ के दौरान ईडी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को रूजिरा ने सिरे से ही खारिज कर दिया था।

I am coming to Tripura stop if you can Abhishek Banerjee challenge to  Biplab Deb - आ रहा हूं त्रिपुरा, रोक सको तो रोक लो... अभिषेक बनर्जी का  बिप्लब देब को चैलेंज

बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह पूरा मामला क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे कि उपरोक्त मसले को लेकर बीजेपी ने टीएमसी के किलाफ जमकर निशाना भी साधा था। लेकिन अभी तक टीएमसी की तरफ से मसले पर बचाव की मुद्रा नहीं अपनाई गई है। अब ऐसी स्थिति में इस मसले को लेकर टीएमसी की तरफ से क्या कुछ कदम उठाएं जाएंगे। यह देखने वाली बात होगी।