newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: सरकार ने बदली गाइडलाइंस, अब अस्पताल में भर्ती होने के लिए जरूरी नहीं कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट का होना

Covid-19: भारत में कोरोना (Corona in India) के लगातार 4 लाख से ऊपर केस आ रहे हैं। कोरोना की रफ्तार देश में लगातार बढ़ती ही जा रही है। लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपनी राष्ट्रीय नीति में बदलाव (Changes in the national policy) किया है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Corona in India) के लगातार 4 लाख से ऊपर केस आ रहे हैं। कोरोना की रफ्तार देश में लगातार बढ़ती ही जा रही है। लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपनी राष्ट्रीय नीति में बदलाव (Changes in the national policy) किया है। ये बदलाव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड रोगियों को अस्पताल में भर्ती किए जाने के लिए किया है। जिसके मुताबिक, किसी भी संक्रमित व्यक्ति को अब अस्पताल में भर्ती करने के लिए पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाना जरुरी नहीं हैं।

delhi covid Dedicated hospitals
इसका मतलब ये है कि अगर किसी को अस्पताल में भर्ती कराना है तो मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हो ये जरुरी नहीं हैं, निगेटिव रिपोर्ट होने पर भी मरीज को भर्ती कराया जा सकता है। इससे पहले अस्पतालों में भर्ती करवाने के लिए कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट या फिर सीटी-स्कैन की जरूरत होती थी।

अब कोरोना के संदिग्ध मामले वाले मरीज को उनके केस की गंभीरता के मुताबिक संदिग्ध वॉर्ड सीसीसी, डीसीएचसी और डीएचसी में भर्ती किया जाएगा। किसी भी मरीज को किसी भी वजह से अस्पताल में सेवाएं देने से मना नहीं किया जाएगा। इन सुविधाओं में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाएं शामिल हैं। फिर चाहे भले ही रोगी किसी अलग शहर का रहने वाला हो।

corona logo

आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 4,01,078 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 4,187 लोगों ने अपनी जान गवाई है। अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण हुई यह सबसे अधिक मौतें हैं।