Covid-19 Advisory : दूसरी लहर से सीख लीजिए, ऑक्सीजन की ना हो कमी; राज्यों को केंद्र की सलाह

Covid-19 : पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों को साफ तौर पर चेतावनी दी थी कि कोरोनावायरस का खतरा अभी तक खत्म नहीं हुआ है। यह महामारी लंबी चलने वाली है। क्योंकि चीन और अन्य देशों में मामलों में भारी वृद्धि देखी जा रही है।

Avatar Written by: December 24, 2022 3:12 pm

नई दिल्ली। एक तरफ 2020 के कोरोनावायरस ने चीन में कहर बरपा रखा है तो दूसरी तरफ इसके संभावित खतरे को देखते हुए भारत सरकार भी अब सतर्क हो गई है। केंद्र सरकार ने आज राज्यों को एक और एडवाइजरी जारी की है। डेल्टा वेरिएंट (दूसरी लहर) के दौरान मचे हहाकार से सीख लेते हुए राज्यों को पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। नई एडवाइजरी में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और प्रेशर स्विंग एडजॉर्शन (पीएसए) प्लांट को चालू रखा जाए। आपको बता दें कि केंद्र और राज्य की सरकारों कोरोना की संभावित चौथी लहर से देश को बचाने के लिए हर स्तर पर समीक्षा कर रही है।

covid-19.आपको बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों को साफ तौर पर चेतावनी दी थी कि कोरोनावायरस का खतरा अभी तक खत्म नहीं हुआ है। यह महामारी लंबी चलने वाली है। क्योंकि चीन और अन्य देशों में मामलों में भारी वृद्धि देखी जा रही है। आपको बता दें कि भारत ने कोविड की तीन लहरें देखी हैं। दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ उमरी थी। ऑक्सीजन की कमी के कारण कई जानें गई थी। चीन-जापान सहित इन देशों से आने वालों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य: मांडविया आज ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए उनकी आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य करने का ऐलान किया है।

covid bf.7 variant and pm narendra modiआपको बता दें कि कोरोनावायरस के संभावित खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि इन देशों के किसी भी यात्री में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाए जाने या जांच में उनमें संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें पृथक रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन देशों से आने वाले यात्रियों को एक फॉर्म भरकर अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी देनी होगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन और अन्य देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लापरवाही को लेकर आगाह करते हुए कड़ी निगरानी का निर्देश जिया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कहा है कि वह शनिवार से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से भारत आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत की हवाई अड्डों पर कोविड जांच सुनिश्चित करे, ताकि देश में कोरोनो वायरस के किसी भी नए स्वरूप की दस्तक के खतरे को न्यूनतम किया जा सके।