newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona से लड़ने में RBI ने की योगी सरकार की तारीफ, बताया हर मोर्चे पर सफल

RBI Report Covid-19: रिपोर्ट में कहा गया कि सीएम योगी(CM Yogi) और उनकी सरकार ने कोरोना(Corona) महामारी को नियंत्रित करने के लिए हर मोर्चे पर अच्छी तरह से काम किया और प्रभावी तरीके से कोरोना से लड़ाई लड़ी है।

नई दिल्ली। कोरोना से छिड़ी जंग में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जिस तरह लड़ाई लड़ी है अब उसको लेकर भारतीय रिज़र्व बैंक ने योगी सरकार की रणनीति की तारीफ की है। आरबीआई ने कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश की रणनीति की सराहना की है। आरबीआई ने ‘स्टेट फाइनेंस रिपोर्ट’ जारी किया है कि जिसके मुताबिक, यूपी अन्य राज्यों की तुलना में कोरोनो वायरस संक्रमण की पहली लहर में स्थिति को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने में सफल रहा। रिपोर्ट में कहा गया कि सीएम योगी और उनकी सरकार ने कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए हर मोर्चे पर अच्छी तरह से काम किया और प्रभावी तरीके से कोरोना से लड़ाई लड़ी है। योगी सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए तय किए गए 9 मानदंडों में से 8 में यूपी ने पहला स्थान हासिल किया। स्टडी आफ स्टेट बजट की रिपोर्ट के अनुसार, चाहें कोरोना से पीड़ित रोगियों के लिए अस्पतालों, चिकित्सा उपकरणों या मास्क और वेंटिलेटर की व्यवस्था हो, उत्तर प्रदेश ने सबसे तेज और प्रभावी तरीके से काम किया।

RBI

वहीं आरबीआई की वार्षिक स्टडी ऑफ स्टेट बजट रिपोर्ट में योगी सरकार ने प्रथम स्थान हासिल किया है। स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सबसे ज्यादा खर्च करने वाले राज्यों की सूची में आंध्र प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद उत्तर प्रदेश शीर्ष पर रहा। साथ ही यूपी ने कोरोना रोगियों को मुफ्त उपचार प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के बाद पहला स्थान हासिल किया।

Yogi Haappy

बता दें, यूपी, त्रिपुरा और तमिलनाडु एकमात्र ऐसे राज्य हैं जो इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सुविधा प्रदान करने के लिए सूचीबद्ध हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ”डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों को गुजरात, तमिलनाडु और चेन्नई के बाद एन-95 मास्क देने में यूपी शीर्ष पर है।कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद करने के मामले में यूपी के बाद 18 अन्य राज्य हैं।”