newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J-K: आतंकियों की कायराना हरकत, फिर की घाटी को दहलाने की नापाक कोशिश, हमले में ASI शहीद

शहीद जवान का नाम विनोद कुमार है। वे एएसआई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला किसने किया है, किस संगठन की तरफ से ये कायराना हरकत की गई है, अभी तक यह जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पाई है। उधर, आतंकियों द्वारा किए गए इस कायरना हरकत के बाद घाटी में स्थिति संवेदनशील हो चुके हैं।

नई दिल्ली। तमाम कोशिशों के बावजूद भी जम्मू-कश्मीर में हालात दुरूस्त होते नजर नहीं आ रहे हैं। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से घाटी में आम लोगों को बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। अब इसी बीच खबर है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। आतंकियों की तरफ से की गई गोलाबारी में एक जवान घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।

terrorists - India TV Hindi News

शहीद जवान का नाम विनोद कुमार है। वे एएसआई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला किसने किया है, किस संगठन की तरफ से ये कायराना हरकत की गई है, अभी तक यह जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पाई है। उधर, आतंकवादियों द्वारा किए गए इस कायराना हरकत के बाद घाटी में स्थिति संवेदनशील हो चुकी है। फिलहाल, सुरक्षाबलों की तरफ से सुरक्षा-व्यवस्था के चाक चौंबद किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। और घाटी में मौजूदा असामाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व अपने नापाक इरादों को धरातल पर उतारने में सफल न हो सकें।

जम्मू कश्मीरः पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, CRPF के ASI विनोद कुमार शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

आपको बता दें कि इससे पहले भी आतंकवादियों ने अपने नापाक इरादों से घाटी के हालात संवेदनशील करने की कोशिश की थी। ध्यान रहे कि 12 जुलाई को आतंकवादियों की तरफ से पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया था। जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई थी। आम लोग खौफजदा हो चुके हैं। तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि कैसे आतंकवादियों द्वारा घाटी में स्थिति को दुरूह करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हर बार हमारा जांबाज सुरक्षाबलों की तरफ से उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है।