newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पश्चिम बंगाल : CM ममता बनर्जी का ऐलान, सभी शैक्षणिक संस्थान 20 सितंबर तक रहेंगे बंद

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने बुधवार को ऐलान किया है कि 20 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने बुधवार को ऐलान किया है कि 20 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। बता दें कि राज्य में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए ममता बनर्जी ने ये फैसला लिया है।

Mamata Banerjee

कोरोना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई ऐलान किए हैं। ममता बनर्जी ने कहा है कि 7,11 और 12 सितंबर को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा उन्होंने ये भी ऐलान किया है कि राज्य में 20 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

;

ममता बनर्जी ने कहा है कि हम चाहते हैं कि मेट्रो रेल सेवा को खोल दी जाए। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेट्रो सेवाएं शुरू कर देनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने फ्लाइट मामले में भी बैन हटाने की मांग की है।

उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि 6 हॉटस्पॉट राज्यों से फ्लाइट ऑपरेशन पर बैन हटा ली जाए। साथ ही इन सेवाओं को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मंजूरी दी जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र को पीएम केयर्स फंड से सभी राज्यों को पैसे बांट देने चाहिए। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में राज्यों को काफी सहायता मिलेगी।

West Bengal CM Mamata Banerjee

इससे पहले सोनिया गांधी की सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक में ममता बनर्जी ने कहा था कि, अगर केंद्र सरकार को लगता है कि वो नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करेगी तो राज्य सरकारें संयुक्त रूप से सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं।